ETV Bharat / sports

अर्जेंटीना बनाम ब्राजील मैच में खेलेंगे लियोनल मेसी, नेमार नहीं होंगे हिस्सा - Argentina vs brazil

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को कहा कि घुटने की चोट से परेशान मेसी सान जुआन में होने वाले मैच में खेलेंगे. इस मैच में जीत से अर्जेंटीना अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेगा.

Argentina vs brazil: messi to play, neymar to miss
Argentina vs brazil: messi to play, neymar to miss
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 12:34 PM IST

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना जब फीफा विश्व कप फुटबॉल के महत्वपूर्ण क्वालीफाईंग मैच में ब्राजील से भिड़ेगा तो लियोनेल मेसी मैदान पर उतरेंगे लेकिन बायीं जांघ में दर्द के कारण नेमार इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को कहा कि घुटने की चोट से परेशान मेसी सान जुआन में होने वाले मैच में खेलेंगे. इस मैच में जीत से अर्जेंटीना अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेगा.

ये भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म: मेसी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया, देखिए VIDEO

इसके कुछ घंटे बाद ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने बयान जारी करके कहा कि नेमार संभावित चोट को लेकर आशंकित हैं और इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ब्राजील पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है.

नेमार के दोस्त और प्रतिद्वंद्वी मेसी शुक्रवार को अर्जेंटीना की उरूग्वे पर 1-0 से जीत के दौरान केवल 15 मिनट तक ही खेल पाये थे. वह चोटिल होने के कारण पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से भी दो मैचों में नहीं खेल पाये थे.

ब्यूनस आयर्स: अर्जेंटीना जब फीफा विश्व कप फुटबॉल के महत्वपूर्ण क्वालीफाईंग मैच में ब्राजील से भिड़ेगा तो लियोनेल मेसी मैदान पर उतरेंगे लेकिन बायीं जांघ में दर्द के कारण नेमार इस मैच में नहीं खेल पाएंगे.

अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सोमवार को कहा कि घुटने की चोट से परेशान मेसी सान जुआन में होने वाले मैच में खेलेंगे. इस मैच में जीत से अर्जेंटीना अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप के लिये सीधे क्वालीफाई कर लेगा.

ये भी पढ़ें- इंतजार हुआ खत्म: मेसी का पहला गोल, पीएसजी ने मैनचेस्टर सिटी को हराया, देखिए VIDEO

इसके कुछ घंटे बाद ब्राजील फुटबॉल परिसंघ ने बयान जारी करके कहा कि नेमार संभावित चोट को लेकर आशंकित हैं और इसलिए इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. ब्राजील पहले ही विश्व कप में अपनी जगह सुरक्षित कर चुका है.

नेमार के दोस्त और प्रतिद्वंद्वी मेसी शुक्रवार को अर्जेंटीना की उरूग्वे पर 1-0 से जीत के दौरान केवल 15 मिनट तक ही खेल पाये थे. वह चोटिल होने के कारण पेरिस सेंट जर्मेन की तरफ से भी दो मैचों में नहीं खेल पाये थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.