डॉर्टमंड : अर्जेटीना की टीम अपने दिग्गज कप्तान लियोनेल मेसी के बिना जर्मनी की टीम के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलने उतरेंगे. एक मीडिया एजेंसी के अनुसार, स्पेनिश क्लब एसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी को दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल परिसंघ (कोनमेबोल) ने तीन महीनों के लिए निलंबित किया हुआ है.
इस साल हुए कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के दौरान मेसी ने संगठन की आलोचना की थी जिसके कारण उन्हें कोनमेबोल ने तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था.
अर्जेटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने अर्जेटीना के दो शीर्ष क्लब बोका जूनियर्स और रिवर प्लेट के खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल नहीं कर सके हैं क्योंकि दोनों टीमें 22 अक्टूबर को कोपा लिबर्टाडोरेस के सेमीफाइनल की तैयारी कर रही हैं. ऐसे उनके कॉम्बिनेशन को छेड़ना सही नहीं होगा.
हालांकि कोच, पाउलो डिबाला और निकोल्स ओटामेंडी पर मेसी की नामौजुदगी पर भरोसा कर सकते हैं.
स्कालोनी ने कहा, "जर्मनी पावरफुल टीम है. यह जानना बहुत जरूरी है कि हम अभी कहां खड़े हैं."
दूसरी ओर, जर्मनी की टीम के काफी खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. लेरॉय सेन, एंटोनियो रुडिगर और टॉनी क्रूस समेत कई शीर्ष खिलाड़ी फिलहाल चोटिल हैं.
कोच जोकिम लू ने कहा, "हां, यह एक इमर्जेसी जैसी स्थिति है और अर्जेटीना की टीम हमेशा से एक खतरनाक टीम रही है, चाहे वो मेसी के साथ खेले या उसके बिना."
जर्मनी और अर्जेटीना की टीम तीन बार विश्व कप के फाइनल में भिड़ चुकी हैं. अर्जेटीना ने 1986 में जीत दर्ज की थी जबकि जर्मनी ने 1990 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था.