ETV Bharat / sports

ISL-7 : एंगुलो ने गोवा को दिलाई दो हार के बाद पहली जीत

आईएसएल के मुकाबले एफसी गोवा ने जमशेदपुर एफसी को हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की. विजेता टीम के लिए इगोर एंगुलो (63' P, 90+5') ने दो गोल कर जीत हासिल की.

एफसी गोवा
एफसी गोवा
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 10:15 PM IST

वॉस्को (गोवा): एफसी गोवा ने अपने स्टार इगोर एंगुलो द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से वॉस्को के तिलक मैदान पर बुधवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. यह लगातार दो हार के बाद गोवा की पहली जीत है.

जमशेदपुर ने स्टीफन एजे द्वारा 33वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लीड ले ली थी और जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अपने ही खिलाड़ी की गलती से उसे 64वें मिनट में गोल खाना पड़ा. ऐसा लगा कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए जमशेदपुर की इस सीजन की दूसरी हार सुनिश्चित कर दी.

आठ मैचों से जमशेदपुर के 10 अंक हैं और वह तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है. जमशेदपुर को सीजन के पहले मैच में चेन्नइयन एफसी के हाथों हार मिली थी और इसके बाद वह अजेय थी. अब हालांकि उसका अजेय क्रम टूट गया है. दूसरी ओर, गोवा ने तीसरी जीत के साथ कुल 11 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.

इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने 33वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा. मेजबान गोवा ने मैच में धीरे-धीरे लय में आना शुरू किया. 23वें मिनट में इगोर एंगुलो अपने साथी एलेजक्जेंडर जेसुराज के क्रॉस बॉल को हेडर के जरिए नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे. छह मिनट बाद ही स्टीफन एजे अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर हेडर से जमशेदपुर का खाता खोलने से चूक गए.

लेकिन एजे ने अपना आक्रमण जारी रखा और 33वें मिनट में उन्होंने जमशेदपुर को लीड दिला दी. एजे ने अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर इस बार शानदार गोल करते हुए जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया. एजे का सीजन का यह दूसरा गोल है. एजे ने इसके बाद 38वें मिनट में गोवा के हमले को विफल करके हाफ टाइम तक जमशेदपुर को एक गोल से आगे रखा.

एफसी गोवा vs जमशेदपुर एफसी
एफसी गोवा vs जमशेदपुर एफसी

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद गोवा के इवान गोंजालेज को येलो कार्ड दिखाया गया, जोकि इस मैच का पहला येलो कार्ड था. 52वें मिनट में गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने एक शानदार बचाव करते हुए जमशेदपुर की लीड को डबल होने से रोक दिया, जबकि अगले ही मिनट में एंगुलो काउंटर अटैक के जरिए मेजबान टीम को बराबरी दिलाने से चूक गए.

63वें मिनट में जमशेदपुर के एलेक्जेंडर लिमा पेनाल्टी एरिया के अंदर फाउल कर बैठे और रेफरी ने गोवा को पेनाल्टी दे दिया. गोवा के सीजन के टॉप स्कोरर एंगुलो ने 64वें मिनट में बिना किसी चूक के इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी.

एंगुलो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. 77वें मिनट में जमशेदपुर ने दो बदलाव किए जबकि अगले ही मिनट में उसके खिलाड़ी संदीप को येलो कार्ड दिखाया गया.

ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन तभी गोवा के गोल मशीन के रूप में उभरे एंगुलो ने इदु बेदिया के एक शानदार क्रास पर गोल करते हुए गोवा की जीत पक्की कर तीन अंक दिला दिए.

वॉस्को (गोवा): एफसी गोवा ने अपने स्टार इगोर एंगुलो द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से वॉस्को के तिलक मैदान पर बुधवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. यह लगातार दो हार के बाद गोवा की पहली जीत है.

जमशेदपुर ने स्टीफन एजे द्वारा 33वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लीड ले ली थी और जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अपने ही खिलाड़ी की गलती से उसे 64वें मिनट में गोल खाना पड़ा. ऐसा लगा कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए जमशेदपुर की इस सीजन की दूसरी हार सुनिश्चित कर दी.

आठ मैचों से जमशेदपुर के 10 अंक हैं और वह तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है. जमशेदपुर को सीजन के पहले मैच में चेन्नइयन एफसी के हाथों हार मिली थी और इसके बाद वह अजेय थी. अब हालांकि उसका अजेय क्रम टूट गया है. दूसरी ओर, गोवा ने तीसरी जीत के साथ कुल 11 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.

इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में

नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने 33वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा. मेजबान गोवा ने मैच में धीरे-धीरे लय में आना शुरू किया. 23वें मिनट में इगोर एंगुलो अपने साथी एलेजक्जेंडर जेसुराज के क्रॉस बॉल को हेडर के जरिए नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे. छह मिनट बाद ही स्टीफन एजे अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर हेडर से जमशेदपुर का खाता खोलने से चूक गए.

लेकिन एजे ने अपना आक्रमण जारी रखा और 33वें मिनट में उन्होंने जमशेदपुर को लीड दिला दी. एजे ने अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर इस बार शानदार गोल करते हुए जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया. एजे का सीजन का यह दूसरा गोल है. एजे ने इसके बाद 38वें मिनट में गोवा के हमले को विफल करके हाफ टाइम तक जमशेदपुर को एक गोल से आगे रखा.

एफसी गोवा vs जमशेदपुर एफसी
एफसी गोवा vs जमशेदपुर एफसी

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद गोवा के इवान गोंजालेज को येलो कार्ड दिखाया गया, जोकि इस मैच का पहला येलो कार्ड था. 52वें मिनट में गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने एक शानदार बचाव करते हुए जमशेदपुर की लीड को डबल होने से रोक दिया, जबकि अगले ही मिनट में एंगुलो काउंटर अटैक के जरिए मेजबान टीम को बराबरी दिलाने से चूक गए.

63वें मिनट में जमशेदपुर के एलेक्जेंडर लिमा पेनाल्टी एरिया के अंदर फाउल कर बैठे और रेफरी ने गोवा को पेनाल्टी दे दिया. गोवा के सीजन के टॉप स्कोरर एंगुलो ने 64वें मिनट में बिना किसी चूक के इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी.

एंगुलो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. 77वें मिनट में जमशेदपुर ने दो बदलाव किए जबकि अगले ही मिनट में उसके खिलाड़ी संदीप को येलो कार्ड दिखाया गया.

ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन तभी गोवा के गोल मशीन के रूप में उभरे एंगुलो ने इदु बेदिया के एक शानदार क्रास पर गोल करते हुए गोवा की जीत पक्की कर तीन अंक दिला दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.