वॉस्को (गोवा): एफसी गोवा ने अपने स्टार इगोर एंगुलो द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोल की मदद से वॉस्को के तिलक मैदान पर बुधवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. यह लगातार दो हार के बाद गोवा की पहली जीत है.
जमशेदपुर ने स्टीफन एजे द्वारा 33वें मिनट में किए गए गोल की मदद से लीड ले ली थी और जीत की तरफ बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अपने ही खिलाड़ी की गलती से उसे 64वें मिनट में गोल खाना पड़ा. ऐसा लगा कि यह मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन एंगुलो ने इंजुरी टाइम में गोल करते हुए जमशेदपुर की इस सीजन की दूसरी हार सुनिश्चित कर दी.
-
FULL-TIME | #JFCFCG @FCGoaOfficial fight back to clinch 3️⃣ points!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/JLlWl2PSXr
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FULL-TIME | #JFCFCG @FCGoaOfficial fight back to clinch 3️⃣ points!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/JLlWl2PSXr
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020FULL-TIME | #JFCFCG @FCGoaOfficial fight back to clinch 3️⃣ points!#HeroISL #LetsFootball pic.twitter.com/JLlWl2PSXr
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020
आठ मैचों से जमशेदपुर के 10 अंक हैं और वह तालिका में छठे स्थान पर खिसक गई है. जमशेदपुर को सीजन के पहले मैच में चेन्नइयन एफसी के हाथों हार मिली थी और इसके बाद वह अजेय थी. अब हालांकि उसका अजेय क्रम टूट गया है. दूसरी ओर, गोवा ने तीसरी जीत के साथ कुल 11 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल कर लिया है.
इंग्लिश लीग कप का फाइनल फरवरी की जगह अप्रैल में
नाइजीरियन डिफेंडर स्टीफन एजे ने 33वें मिनट में गोल करके जमशेदपुर को हाफ टाइम तक 1-0 से आगे रखा. मेजबान गोवा ने मैच में धीरे-धीरे लय में आना शुरू किया. 23वें मिनट में इगोर एंगुलो अपने साथी एलेजक्जेंडर जेसुराज के क्रॉस बॉल को हेडर के जरिए नेट में पहुंचाने का मौका गंवा बैठे. छह मिनट बाद ही स्टीफन एजे अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर हेडर से जमशेदपुर का खाता खोलने से चूक गए.
लेकिन एजे ने अपना आक्रमण जारी रखा और 33वें मिनट में उन्होंने जमशेदपुर को लीड दिला दी. एजे ने अपने साथी एइटर मॉनरो के सेट पीस पर इस बार शानदार गोल करते हुए जमशेदपुर को 1-0 से आगे कर दिया. एजे का सीजन का यह दूसरा गोल है. एजे ने इसके बाद 38वें मिनट में गोवा के हमले को विफल करके हाफ टाइम तक जमशेदपुर को एक गोल से आगे रखा.
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद गोवा के इवान गोंजालेज को येलो कार्ड दिखाया गया, जोकि इस मैच का पहला येलो कार्ड था. 52वें मिनट में गोवा के गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने एक शानदार बचाव करते हुए जमशेदपुर की लीड को डबल होने से रोक दिया, जबकि अगले ही मिनट में एंगुलो काउंटर अटैक के जरिए मेजबान टीम को बराबरी दिलाने से चूक गए.
63वें मिनट में जमशेदपुर के एलेक्जेंडर लिमा पेनाल्टी एरिया के अंदर फाउल कर बैठे और रेफरी ने गोवा को पेनाल्टी दे दिया. गोवा के सीजन के टॉप स्कोरर एंगुलो ने 64वें मिनट में बिना किसी चूक के इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करते हुए गोवा को 1-1 की बराबरी दिला दी.
-
⚡ counter from @FCGoaOfficial but Igor Angulo lacks the finishing touch 🚫
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch #JFCFCG live on @DisneyplusHSVIP - https://t.co/Ri3Z49toua and @OfficialJioTV.
For live updates 👉 https://t.co/CqVskTBPoL#ISLMoments #HeroISL #LetsFootball https://t.co/vHJqPjFf7Z pic.twitter.com/CHiEJki1ma
">⚡ counter from @FCGoaOfficial but Igor Angulo lacks the finishing touch 🚫
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020
Watch #JFCFCG live on @DisneyplusHSVIP - https://t.co/Ri3Z49toua and @OfficialJioTV.
For live updates 👉 https://t.co/CqVskTBPoL#ISLMoments #HeroISL #LetsFootball https://t.co/vHJqPjFf7Z pic.twitter.com/CHiEJki1ma⚡ counter from @FCGoaOfficial but Igor Angulo lacks the finishing touch 🚫
— Indian Super League (@IndSuperLeague) December 23, 2020
Watch #JFCFCG live on @DisneyplusHSVIP - https://t.co/Ri3Z49toua and @OfficialJioTV.
For live updates 👉 https://t.co/CqVskTBPoL#ISLMoments #HeroISL #LetsFootball https://t.co/vHJqPjFf7Z pic.twitter.com/CHiEJki1ma
एंगुलो का सीजन का यह सातवां गोल है और अब वह इस सीजन में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. 77वें मिनट में जमशेदपुर ने दो बदलाव किए जबकि अगले ही मिनट में उसके खिलाड़ी संदीप को येलो कार्ड दिखाया गया.
ऐसा लग रहा था कि दोनों टीमों को अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ेगा, लेकिन तभी गोवा के गोल मशीन के रूप में उभरे एंगुलो ने इदु बेदिया के एक शानदार क्रास पर गोल करते हुए गोवा की जीत पक्की कर तीन अंक दिला दिए.