ETV Bharat / sports

वलात्को एन्डोनोव्स्की बने अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम के नई कोच - कोच

अमेरिकी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त जाने पर वलात्को एन्डोनोव्स्की ने कहा है कि ये एक बहुत बड़े सम्मान की बात है.

Andonovski
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 4:38 PM IST

शिकागो: वलात्को एन्डोनोव्स्की को अमेरिकी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसी के साथ वो अमरिका की महिला फुटबॉल टीम के नौवें कोच बन गए हैं. वो जील एलिस की जगह लेंगे जिन्होंने आखिरी बार छह अक्टूबर को टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी.

एलिस के मार्गदर्शन में अमेरिका की टीम ने दो विश्व कप खिताब जीते.

वलात्को एन्डोनोव्स्की
वलात्को एन्डोनोव्स्की

43 वर्षीय एन्डोनोव्स्की नेशनल वुमन्स सॉकर लीग के सातों सीजन में कोच रहे हैं. उन्होंने एफसी केन्सास सिटी को 2014 एवं 2015 में भी खिताब दिलाया था.

एन्डोनोव्स्की ने एक बयान में कहा,"ये एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों के इस समूह के साथ शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, हम सभी निरंतर सफलता हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं."

जील एलिस, पूर्व कोच
जील एलिस, पूर्व कोच

एन्डोनोव्स्की ने कहा,"मुझसे पहले आए सभी प्रतिभाशाली कोच और खिलाड़ियों ने एक उत्कृष्टता परंपरा का निर्माण किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करता रहूंगा."

कन्सास सिटी के साथ एन्डोनोव्स्की ने पांच और रिएन एफसी के साथ दो सीजन बिताए हैं. राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप उनका पहला मैच सात नवंबर को स्वीडन के खिलाफ होगा.

शिकागो: वलात्को एन्डोनोव्स्की को अमेरिकी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसी के साथ वो अमरिका की महिला फुटबॉल टीम के नौवें कोच बन गए हैं. वो जील एलिस की जगह लेंगे जिन्होंने आखिरी बार छह अक्टूबर को टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी.

एलिस के मार्गदर्शन में अमेरिका की टीम ने दो विश्व कप खिताब जीते.

वलात्को एन्डोनोव्स्की
वलात्को एन्डोनोव्स्की

43 वर्षीय एन्डोनोव्स्की नेशनल वुमन्स सॉकर लीग के सातों सीजन में कोच रहे हैं. उन्होंने एफसी केन्सास सिटी को 2014 एवं 2015 में भी खिताब दिलाया था.

एन्डोनोव्स्की ने एक बयान में कहा,"ये एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों के इस समूह के साथ शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, हम सभी निरंतर सफलता हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं."

जील एलिस, पूर्व कोच
जील एलिस, पूर्व कोच

एन्डोनोव्स्की ने कहा,"मुझसे पहले आए सभी प्रतिभाशाली कोच और खिलाड़ियों ने एक उत्कृष्टता परंपरा का निर्माण किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करता रहूंगा."

कन्सास सिटी के साथ एन्डोनोव्स्की ने पांच और रिएन एफसी के साथ दो सीजन बिताए हैं. राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप उनका पहला मैच सात नवंबर को स्वीडन के खिलाफ होगा.

Intro:Body:

दो बार की विश्व चैंपियन एन्डोनोव्स्की बनी अमेरिकी महिला फुटबॉल टीम की नई कोच



 





अमेरिकी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त जाने पर वलात्को एन्डोनोव्स्की ने कहा है कि ये एक बहुत बड़े सम्मान की बात है.  



शिकागो: वलात्को एन्डोनोव्स्की को अमेरिकी राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. इसी के साथ वो अमरिका की महिला फुटबॉल टीम के नौवें कोच बन गए हैं. वो जील एलिस की जगह लेंगे जिन्होंने आखिरी बार छह अक्टूबर को टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभाई थी.



एलिस के मार्गदर्शन में अमेरिका की टीम ने दो विश्व कप खिताब जीते.



43 वर्षीय एन्डोनोव्स्की नेशनल वुमन्स सॉकर लीग के सातों सीजन में कोच रहे हैं. उन्होंने एफसी केन्सास सिटी को 2014 एवं 2015 में भी खिताब दिलाया था.



एन्डोनोव्स्की ने एक बयान में कहा,"ये एक बहुत बड़ा सम्मान है और मैं खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों के इस समूह के साथ शुरुआत करने के लिए बहुत उत्साहित हूं, हम सभी निरंतर सफलता हासिल करने के लिए काम कर रहे हैं."



एन्डोनोव्स्की ने कहा,"मुझसे पहले आए सभी प्रतिभाशाली कोच और खिलाड़ियों ने एक उत्कृष्टता परंपरा का निर्माण किया है और मैं इसे आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करता रहूंगा."



कन्सास सिटी के साथ एन्डोनोव्स्की ने पांच और रिएन एफसी के साथ दो सीजन बिताए हैं. राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप उनका पहला मैच सात नवंबर को स्वीडन के खिलाफ होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.