मैनचेस्टर: इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के मिडफील्डर एंडर हरेरा इस सीजन के अंत में क्लब को अलविदा कहेंगे. इस सीजन के अंत में क्लब के साथ हरेरा का करार समाप्त हो जाएगा.
आपको बता दें कि ये कयास लगाए जा रहे हैं कि 29 वर्षीय स्पेनिश मिडफील्डर हरेरा ने फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) में शामिल होंगे. वो 2014 में एटलेटिक बिल्बाओ से युनाइटेड में आए थे.
युनाइटेड ने हरेरा को अपने साथ जोड़े रखने का प्रयास लेकिन सहमति नहीं बन पाई. माना जा रहा है कि हरेरा क्लब से बहुत ज्यादा वेतन की मांग कर रहे थे.
इसकी जानकारी नहीं कि हरेरा रविवार को कार्डिफ सिटी के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर होने वाले इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मैच में खेलेंगे या नहीं.
गौरतलब है उन्होंने अब तक क्लब के लिए कुल 189 मैचों में 20 गोल किए हैं. वो टीम के साथ एफए कप, लीग कप और यूरोपा लीग का खिताब जीत चुके हैं.