एम्सटर्डम : नीदरलैंड्स के क्लब आयाक्स ने यूरोपीय चैम्पियंस लीग क्वालीफायर के एक कड़े मैच में ग्रीस के क्लब पीएओके को मात देकर प्लेऑफ में जगह बना ली है. आयाक्स ने दूसरे लेग के मैच में एक गोल से पिछड़ने के बाद दमदार वापसी की और 3-2 से जीत दर्ज करते हुए 5-4 के कुल योग के साथ मुकाबले को अपने नाम किया.
![टीम आयाक्स](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4136489_team.jpg)
पहले लेग के मैच में डच क्लब ने 2-2 से ड्रॉ खेला था.
अपने घरेलू मैदान पर खेल रही आयाक्स के लिए दूसरे लेग के मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23वें मिनट में डिएगो बिसेसवर ने गोल करके मेहमान टीम को बढ़त दिला दी.
दूसान टेडिच ने 43वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए गोल करके आयाक्स को बराबरी दिलाई. 79वें मिनट में निकोलस टैगेलियाफिको ने आयाक्स को बढ़त दिलाई और टेडिच ने 85वें मिनट में पेनाल्टी के जरिए एक और गोल किया.
बिसेसवर ने 93वें मिनट में गोल किया, लेकिन अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए.
सिटी को लगा जुर्माना, लेकिन ट्रांसफर बैन से बचा
दूसरी ओर, पुर्तगाल के क्लब एफसी पोटरे को एफसी क्रासनोडर के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
पहले लेग में पोटरे ने 1-0 से जीत दर्ज की थी, लेकिन दूसरे लेग में क्रासनोडर ने पोटरे को 3-2 से हराया और प्रतियोगिता में आगे बढ़ी.