ETV Bharat / sports

I-League: आइजोल एफसी ने नेरोका एफसी को हराया - Mizoram

आई-लीग में शनिवार को खेले गए मुकाबले में आइजोल एफसी के लिए जुदाह इमानुएल गार्सिया और एमसी मालसावमजुआला ने गोल किए, वहीं नेरोका एफसी के लिए एकमात्र गोल पीसी लालदिनपुइया ने किया.

I-League
I-League
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 10:31 PM IST

कोलकाता: आइजोल एफसी ने शनिवार को यहां मोहन बागान ग्राउंड पर आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पांचवें दौर के मुकाबले में नेरोका एफसी को 2-1 से हराया.

पीसी लालदिनपुइया ने नेरोका एफसी को पहले हाफ में हेडर से गोल दागकर बढ़त दिलाई.

ISL-7 : हाईलैंडर्स ने मुम्बई का विजय रथ रोका, टॉप-4 में पहुंचा

जुदाह इमानुएल गार्सिया ने इसके बाद आइजोल को बराबरी दिलाई जबकि एमसी मालसावमजुआला ने 56वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चत की.

इस जीत से मिजोरम की टीम के सात अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स से चार अंक पीछे है जबकि उसने एक मैच कम खेला है.

कोलकाता: आइजोल एफसी ने शनिवार को यहां मोहन बागान ग्राउंड पर आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पांचवें दौर के मुकाबले में नेरोका एफसी को 2-1 से हराया.

पीसी लालदिनपुइया ने नेरोका एफसी को पहले हाफ में हेडर से गोल दागकर बढ़त दिलाई.

ISL-7 : हाईलैंडर्स ने मुम्बई का विजय रथ रोका, टॉप-4 में पहुंचा

जुदाह इमानुएल गार्सिया ने इसके बाद आइजोल को बराबरी दिलाई जबकि एमसी मालसावमजुआला ने 56वें मिनट में एक और गोल दागकर टीम की 2-1 से जीत सुनिश्चत की.

इस जीत से मिजोरम की टीम के सात अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे चर्चिल ब्रदर्स से चार अंक पीछे है जबकि उसने एक मैच कम खेला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.