ETV Bharat / sports

आई-लीग : जोहेरलियाना के गोल से आइजोल ने हासिल की सीजन की पहली जीत

आइजोल एफसी ने सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए आई-लीग के 13वें सीजन के एक रोमांचक मैच में इंडियन ऐरोज को 2-1 से हरा दिया.

Aizawl FC beat Indian Arrows
Aizawl FC beat Indian Arrows
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 10:31 PM IST

गोवा : आइजोल के लिए विजयी गोल जोए जोहेरलियाना ने 94वें मिनट में किया और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई.

विक्रम प्रताप सिंह के गोल से बराबरी पर पहुंची इंडियन ऐरोज


पहला हाफ गोलरहित जाने के बाद आइजोल एफसी ने 64वें मिनट में विलियम लालनुनफेला द्वारा किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल की थी लेकिन मिडफील्डर विक्रम प्रताप सिंह ने 81वें मिनट में गोल करते हुए इंडियन ऐरोज को बराबरी पर ला दिया.

ऐसे हुए गोल

लालनुफेला ने ये गोल बॉक्स के सेंटर से राइट फुटेट शॉट पर किया. गेंद गोलपोस्ट के बीचो-बीच से होते हुए अंदर चली गई. इस गोल में इसाक वानलालरुआतफेला का एसिस्ट था.

I-League
आई-लीग का ट्वीट
इसके बाद विक्रम ने बिल्कुल इसी अंदाज में गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिलाई. विक्रम ने भी बॉक्स के बिल्कुल बीचो-बीच से एक तेज किक पर गोल किया. इस गोल में होर्मिपाप लुइवाह का भी योगदान था.

इंजुरी टाइम में जोहेरलियाना ने किया गोल

ऐसा लगा कि यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगा और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर होंगी लेकिन जोहेरलियाना ने इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में गोल करते हुए आइजोल को पूरे तीन अंक दिला दिए. इस गोल में लालनुनफेला का भी योगदान था.

तीसरे स्थान पहुंची आइजोल

दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला था. आइजोल की टीम का यह सीजन की पहली जीत है. सीजन के पहले मैच में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी. अब आइजोल के चार अंक हैं और वो 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है. दूसरी ओर, इंडियन ऐरोज की यह लगातार दूसरी हार है. यह टीम बिना किसी अंक के पायदान पर सबसे नीचे है.

गोवा : आइजोल के लिए विजयी गोल जोए जोहेरलियाना ने 94वें मिनट में किया और अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई.

विक्रम प्रताप सिंह के गोल से बराबरी पर पहुंची इंडियन ऐरोज


पहला हाफ गोलरहित जाने के बाद आइजोल एफसी ने 64वें मिनट में विलियम लालनुनफेला द्वारा किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल की थी लेकिन मिडफील्डर विक्रम प्रताप सिंह ने 81वें मिनट में गोल करते हुए इंडियन ऐरोज को बराबरी पर ला दिया.

ऐसे हुए गोल

लालनुफेला ने ये गोल बॉक्स के सेंटर से राइट फुटेट शॉट पर किया. गेंद गोलपोस्ट के बीचो-बीच से होते हुए अंदर चली गई. इस गोल में इसाक वानलालरुआतफेला का एसिस्ट था.

I-League
आई-लीग का ट्वीट
इसके बाद विक्रम ने बिल्कुल इसी अंदाज में गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिलाई. विक्रम ने भी बॉक्स के बिल्कुल बीचो-बीच से एक तेज किक पर गोल किया. इस गोल में होर्मिपाप लुइवाह का भी योगदान था.

इंजुरी टाइम में जोहेरलियाना ने किया गोल

ऐसा लगा कि यह मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त होगा और दोनों टीमें अंक बांटने पर मजबूर होंगी लेकिन जोहेरलियाना ने इंजुरी टाइम के अंतिम मिनट में गोल करते हुए आइजोल को पूरे तीन अंक दिला दिए. इस गोल में लालनुनफेला का भी योगदान था.

तीसरे स्थान पहुंची आइजोल

दोनों टीमों का ये तीसरा मुकाबला था. आइजोल की टीम का यह सीजन की पहली जीत है. सीजन के पहले मैच में उसे ड्रॉ खेलना पड़ा था जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली थी. अब आइजोल के चार अंक हैं और वो 11 टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर विराजमान है. दूसरी ओर, इंडियन ऐरोज की यह लगातार दूसरी हार है. यह टीम बिना किसी अंक के पायदान पर सबसे नीचे है.

Intro:Body:

आइजोल एफसी ने सोमवार को तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए आई-लीग के 13वें सीजन के एक रोमांचक मैच में इंडियन ऐरोज को 2-1 से हरा दिया.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.