ETV Bharat / sports

'कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमती है एशियाई कप का गोल'

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 6:03 PM IST

अनिरुद्ध थापा ने कहा 'मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा. ये मेरे लिए बेहद कीमती है और ये हमेशा शीर्ष पर रहेगा.'

ANIRUDH
ANIRUDH

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि वे एशियाई कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लेंगे.

भारत ने पिछले साल आज ही के दिन इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ की थी और इस मैच में थापा ने भी गोल दागा था.

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
थापा ने इस जीत के एक साल बाद कहा, 'मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा. ये मेरे लिए बेहद कीमती है और ये हमेशा शीर्ष पर रहेगा.'

ये भी पढ़े- रोनाल्डो ने पहनी 3.5 करोड़ रुपयों की घड़ी, जड़े हैं 30 कैरट के हीरे!

गोल के संदर्भ में थापा ने कहा, 'उदांता ने जब बीच के हिस्से से दौड़ लगाई तो मैं उनकी सहायता के लिए दायें छोर से दौड़ा. मैं महसूस कर रहा था कि गोलकीपर अपनी जगह से आगे आ जाएगा. मैंने जब गोल किया तब भी मुझे खुद पर विश्वास नहीं था.'

भारत हालांकि बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.

नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि वे एशियाई कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लेंगे.

भारत ने पिछले साल आज ही के दिन इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ की थी और इस मैच में थापा ने भी गोल दागा था.

भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
थापा ने इस जीत के एक साल बाद कहा, 'मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा. ये मेरे लिए बेहद कीमती है और ये हमेशा शीर्ष पर रहेगा.'

ये भी पढ़े- रोनाल्डो ने पहनी 3.5 करोड़ रुपयों की घड़ी, जड़े हैं 30 कैरट के हीरे!

गोल के संदर्भ में थापा ने कहा, 'उदांता ने जब बीच के हिस्से से दौड़ लगाई तो मैं उनकी सहायता के लिए दायें छोर से दौड़ा. मैं महसूस कर रहा था कि गोलकीपर अपनी जगह से आगे आ जाएगा. मैंने जब गोल किया तब भी मुझे खुद पर विश्वास नहीं था.'

भारत हालांकि बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.

Intro:Body:

'कोहिनूर हीरे से भी अधिक कीमती है एशियाई कप का गोल'



 



अनिरुद्ध थापा ने कहा 'मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा. ये मेरे लिए बेहद कीमती है और ये हमेशा शीर्ष पर रहेगा.'



नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि वे एशियाई कप के पहले मैच में थाईलैंड के खिलाफ अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लेंगे.

भारत ने पिछले साल आज ही के दिन इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत थाईलैंड के खिलाफ 4-1 की जीत के साथ की थी और इस मैच में थापा ने भी गोल दागा था.

थापा ने इस जीत के एक साल बाद कहा, 'मैं अपने गोल के बदले कोहिनूर हीरा भी नहीं लूंगा. ये मेरे लिए बेहद कीमती है और ये हमेशा शीर्ष पर रहेगा.'

गोल के संदर्भ में थापा ने कहा, 'उदांता ने जब बीच के हिस्से से दौड़ लगाई तो मैं उनकी सहायता के लिए दायें छोर से दौड़ा. मैं महसूस कर रहा था कि गोलकीपर अपनी जगह से आगे आ जाएगा. मैंने जब गोल किया तब भी मुझे खुद पर विश्वास नहीं था.'

भारत हालांकि बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने में नाकाम रहा और नॉकआउट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.