ETV Bharat / sports

7 मई तक मिलेगा टीम इंडि्या का नया कोच, AIFF ने किया ऐलान

एआईएफएफ ने भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का कोच चुनने के लिए समय सीमा का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 7 मई तक फुटबॉल टीम का कोच चुना जाना चाहिए.

aiff
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 6:49 PM IST

नई दिल्ली : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का कोच चुनने के लिए समय सीमा का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 7 मई तक फुटबॉल टीम का कोच चुना जाना चाहिए. आपको बता दें कि एएफसी एशियन कप के बाद टीम इंडिया के कोच स्टीफन कॉन्टेस्टाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को एआईएफएफ की टेक्निकल कमेटी की बैठक होगी और वे कोच के नाम को शॉर्टलिस्ट करेंगे.

29 मार्च तक इस पद के लिए लगभग 250 आवेदन आए थे. उसके बाद उन्हें फिल्टर कर 38 नामों को चुना गया. एआईएफएफ के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा,"हम 7 मई तक कोच के नाम की घोषणा कर देंगे. हो सकता है कि इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया जाए. अभी हमने 38 नामों को चुना है."

एलबर्ट रोका
एलबर्ट रोका

15 अफ्रैल की बैठक के बाद 38 नामों में से सात-आठ नामों को चुन का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन 38 नामों में से एलबर्ट रोका और स्वेन गोरान एरिक्सन का लास्ट राउंड तक रखा जाएगा.

एलबर्ट रोका बैंगलुरू एफसी के कोच रह चुके हैं तो वहीं स्वीडन के स्वेन गोरान एरिक्सन इंग्लैंड, मेक्सिको और आईवोरी कोस्ट की राष्ट्रीय टीमों के कोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी और लीसेस्टर सिटी को भी कोचिंग दी है.

रोका की कोचिंग में बैंगलुरू एफसी ने साल 2017 फेडरेशन कप और 2018 सुपर कप जीतने में सफलता मिली थी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम को 2016 एएफसी कप और 2018 आईएसएल के फाइनल तक पहुंचाया था.

नई दिल्ली : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का कोच चुनने के लिए समय सीमा का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 7 मई तक फुटबॉल टीम का कोच चुना जाना चाहिए. आपको बता दें कि एएफसी एशियन कप के बाद टीम इंडिया के कोच स्टीफन कॉन्टेस्टाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को एआईएफएफ की टेक्निकल कमेटी की बैठक होगी और वे कोच के नाम को शॉर्टलिस्ट करेंगे.

29 मार्च तक इस पद के लिए लगभग 250 आवेदन आए थे. उसके बाद उन्हें फिल्टर कर 38 नामों को चुना गया. एआईएफएफ के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा,"हम 7 मई तक कोच के नाम की घोषणा कर देंगे. हो सकता है कि इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया जाए. अभी हमने 38 नामों को चुना है."

एलबर्ट रोका
एलबर्ट रोका

15 अफ्रैल की बैठक के बाद 38 नामों में से सात-आठ नामों को चुन का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन 38 नामों में से एलबर्ट रोका और स्वेन गोरान एरिक्सन का लास्ट राउंड तक रखा जाएगा.

एलबर्ट रोका बैंगलुरू एफसी के कोच रह चुके हैं तो वहीं स्वीडन के स्वेन गोरान एरिक्सन इंग्लैंड, मेक्सिको और आईवोरी कोस्ट की राष्ट्रीय टीमों के कोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी और लीसेस्टर सिटी को भी कोचिंग दी है.

रोका की कोचिंग में बैंगलुरू एफसी ने साल 2017 फेडरेशन कप और 2018 सुपर कप जीतने में सफलता मिली थी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम को 2016 एएफसी कप और 2018 आईएसएल के फाइनल तक पहुंचाया था.

Intro:Body:

7 मई तक मिलेगा टीम इंडि्या का नया कोच, AIFF ने किया ऐलान





नई दिल्ली : ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम का कोच चुनने के लिए समय सीमा का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि 7 मई तक फुटबॉल टीम का कोच चुना जाना चाहिए.

आपको बता दें कि एएफसी एशियन कप के बाद टीम इंडिया के कोच स्टीफन कॉन्टेस्टाइन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. सोमवार को एआईएफएफ की टेक्निकल कमेटी की बैठक होगी और वे कोच के नाम को शॉर्टलिस्ट करेंगे.

29 मार्च तक इस पद के लिए लगभग 250 आवेदन आए थे. उसके बाद उन्हें फिल्टर कर 38 नामों को चुना गया. एआईएफएफ के जनरल सेक्रेटरी कुशल दास ने कहा,"हम 7 मई तक कोच के नाम की घोषणा कर देंगे. हो सकता है कि इस तारीख को और आगे बढ़ा दिया जाए. अभी हमने 38 नामों को चुना है."

15 अफ्रैल की बैठक के बाद 38 नामों में से सात-आठ नामों को चुन का इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि इन 38 नामों में से एलबर्ट रोका और स्वेन गोरान एरिक्सन का लास्ट राउंड तक रखा जाएगा.

एलबर्ट रोका बैंगलुरू एफसी के कोच रह चुके हैं तो वहीं स्वीडन के स्वेन गोरान एरिक्सन इंग्लैंड, मेक्सिको और आईवोरी कोस्ट की राष्ट्रीय टीमों के कोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने मैनचेस्टर सिटी और लीसेस्टर सिटी को भी कोचिंग दी है.

रोका की कोचिंग में बैंगलुरू एफसी ने साल 2017 फेडरेशन कप और 2018 सुपर कप जीतने में सफलता मिली थी. इतना ही नहीं उन्होंने टीम को 2016 एएफसी कप और 2018 आईएसएल के फाइनल तक पहुंचाया था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.