ETV Bharat / sports

AIFF भारतीय महिला लीग प्ले-ऑफ को स्थगित किया - अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

एआईएफएएफ ने एक बयान जारी कर कहा, "क्लब और राज्य संघों के साथ आंतरिक चर्चा और संचार के बाद और पूरे देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन महिला लीग के लिए प्ले-ऑफ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है."

AIFF
AIFF
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:02 PM IST

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रविवार को दिल्ली में होने वाली भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिए प्ले-ऑफ मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया. इन मुकाबलों का आयोजन 7 अप्रैल से होना था.

एआईएफएएफ ने एक बयान जारी कर कहा, "क्लब और राज्य संघों के साथ आंतरिक चर्चा और संचार के बाद और पूरे देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन महिला लीग के लिए प्ले-ऑफ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है."

महासंघ ने कहा, "हम एक बार फिर राज्य संघों से आग्रह करते हैं कि वे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित अत्यधिक सावधानी बरतें."

7-14 अप्रैल से प्ले-ऑफ का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन एआईएफएफ स्थगित होने के कारण टूर्नामेंट की स्थिति अनिश्चित है. नौ टीमें - त्रावणकोर एफसी (केरल), सेतु एफसी (तमिलनाडु), एमएम फुटबॉल क्लब (पंजाब), शिर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी, टेक्ट्रो स्वेड्स यूनाइटेड एफसी (हिमाचल प्रदेश), बड़वानी एफसी (मध्य प्रदेश), गोकुलम केरला एफसी, बीबीके डीएवी (पंजाब) और माता रुक्मणी एफसी (छत्तीसगढ़) को क्वॉलीफायर में खेलना था.

यह भी पढ़ें- साउथम्पटन ने बर्नले को हराकर रेलीगेशन के खतरे को टाला

भारतीय महिला लीग 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में होने वाली है, लेकिन अब प्ले-ऑफ स्थगित हो जाने के कारण, इसके निर्धारित समय पर होने की संभावना नहीं है.

नई दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण रविवार को दिल्ली में होने वाली भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) के लिए प्ले-ऑफ मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला किया. इन मुकाबलों का आयोजन 7 अप्रैल से होना था.

एआईएफएएफ ने एक बयान जारी कर कहा, "क्लब और राज्य संघों के साथ आंतरिक चर्चा और संचार के बाद और पूरे देश में कोविड -19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर खिलाड़ियों और अधिकारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हीरो इंडियन महिला लीग के लिए प्ले-ऑफ को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है."

महासंघ ने कहा, "हम एक बार फिर राज्य संघों से आग्रह करते हैं कि वे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित अत्यधिक सावधानी बरतें."

7-14 अप्रैल से प्ले-ऑफ का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन एआईएफएफ स्थगित होने के कारण टूर्नामेंट की स्थिति अनिश्चित है. नौ टीमें - त्रावणकोर एफसी (केरल), सेतु एफसी (तमिलनाडु), एमएम फुटबॉल क्लब (पंजाब), शिर्ष बिहार यूनाइटेड एफसी, टेक्ट्रो स्वेड्स यूनाइटेड एफसी (हिमाचल प्रदेश), बड़वानी एफसी (मध्य प्रदेश), गोकुलम केरला एफसी, बीबीके डीएवी (पंजाब) और माता रुक्मणी एफसी (छत्तीसगढ़) को क्वॉलीफायर में खेलना था.

यह भी पढ़ें- साउथम्पटन ने बर्नले को हराकर रेलीगेशन के खतरे को टाला

भारतीय महिला लीग 21 अप्रैल से भुवनेश्वर में होने वाली है, लेकिन अब प्ले-ऑफ स्थगित हो जाने के कारण, इसके निर्धारित समय पर होने की संभावना नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.