याओंडे: अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ (CAF) ने 2021 अफ्रीका कप ऑफ नेशंस को जनवरी 2022 तक के लिए स्थगित करने की मंगलवार को घोषणा की है. वहीं, महिला वर्ग के टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है.
CAF ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, हितधारकों के साथ परामर्श करने और मौजूदा परिस्थितियों (कोविड-19 महामारी) को ध्यान में रखते हुए टूर्नामेंट को जनवरी 2022 तक के लिए टाला गया है. अंतिम टूर्नामेंट और क्वालीफायर के शेष मैचों की तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी.
परिसंघ ने कहा, "चुनौतीपूर्ण परिस्थिति के कारण 2020 महिला अफ्रीका कप ऑफ नेशंस को रद कर दिया गया है. CAF की महिला चैंपियंस लीग की शुरुआत 2021 में होगी और इसके प्रारूप तथा अन्य की जानकारी बाद में दी जाएगी."
बयान में कहा गया है कि अफ्रीकन नेशंस चैंपियनशिप अब जनवरी 2021 में होगी, जोकि अप्रैल में होनी थी.
कोरोना से जंग में जूझ रहा खेल जगत
इससे पहले कोरोना का कहर झेल रहा खेल जगत अब इसके नुकसान से उभरने की कोशिश कर रहा है. जिसको देखते हुए सबसे पहले जर्मनी में जर्मन लीग की शुरूआत की गई वहीं उसके तुरंत बाद इटली ने कोपा इटालिया और सीरी ए के साथ अपनी-अपनी लीगों की शुरूआत की. हालांकि कोशिश की जा रही है कि जल्द से जल्द सब नॉर्मल हो जाए और खेल अपनी पटरी पर वापस लौट आए.