ETV Bharat / sports

विवादित कोविड परीक्षण के कारण रद्द हुआ अफ्रीकन कप क्वालीफायर - Sierra Leone

बेनिन के पांच खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से ठीक पहले कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद उसका सिएरा लियोन के खिलाफ होने वाला अफ्रीकन कप नेशन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वालीफाईंग मैच रद्द कर दिया गया है.

African Cup Qualifier
African Cup Qualifier
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:37 AM IST

केपटाउन: बेनिन के पांच खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से ठीक पहले कोविड-19 के लिए पॉजीटिव घोषित किए जाने के विवादास्पद मामले के बाद उसका सिएरा लियोन के खिलाफ होने वाला अफ्रीकन कप नेशन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वालीफाईंग मैच रद्द कर दिया गया.

क्वालीफाईंग के लिहाज से यह महत्वपूर्ण मैच था. सिएरा लियोन को इसमें जीत की जरूरत थी जबकि बेनिन को केवल ड्रॉ की दरकार थी. इनमें से कोई भी एक टीम अगले साल कैमरून में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली 24वीं टीम बनती.

स्ट्राइकर एगुरो सीजन के अंत में मैनचेस्टर सिटी को छोड़ेंगे

फ्रीटाउन में होने वाले मैच के शुरू होने से ठीक पहले परीक्षणों के पॉजीटिव पाए जाने की घोषणा की गई. मैच शुरू होने के दो घंटे बाद भी जब बेनिन की टीम नहीं पहुंची तो सिएरा लियोन फुटबॉल संघ ने घोषणा की कि मैच को रद्द कर दिया गया है और इसके भविष्य का फैसला अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ करेगा.

केपटाउन: बेनिन के पांच खिलाड़ियों को मैच शुरू होने से ठीक पहले कोविड-19 के लिए पॉजीटिव घोषित किए जाने के विवादास्पद मामले के बाद उसका सिएरा लियोन के खिलाफ होने वाला अफ्रीकन कप नेशन्स फुटबॉल प्रतियोगिता का क्वालीफाईंग मैच रद्द कर दिया गया.

क्वालीफाईंग के लिहाज से यह महत्वपूर्ण मैच था. सिएरा लियोन को इसमें जीत की जरूरत थी जबकि बेनिन को केवल ड्रॉ की दरकार थी. इनमें से कोई भी एक टीम अगले साल कैमरून में होने वाले टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली 24वीं टीम बनती.

स्ट्राइकर एगुरो सीजन के अंत में मैनचेस्टर सिटी को छोड़ेंगे

फ्रीटाउन में होने वाले मैच के शुरू होने से ठीक पहले परीक्षणों के पॉजीटिव पाए जाने की घोषणा की गई. मैच शुरू होने के दो घंटे बाद भी जब बेनिन की टीम नहीं पहुंची तो सिएरा लियोन फुटबॉल संघ ने घोषणा की कि मैच को रद्द कर दिया गया है और इसके भविष्य का फैसला अफ्रीकी फुटबॉल परिसंघ करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.