मिलान: इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान के कोच स्टेफानो पियोली का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. क्लब ने बताया कि स्टेफानो में बीमारी के किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और इस समय वह क्वारंटीन में हैं.
एसी मिलान ने एक बयान में कहा, "स्टेफानो पियोली का सुबह कराया गया कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. कोच में किसी तरह के लक्षण नहीं है और वह इस समय घर में क्वारंटीन में हैं."
इरफान पठान ने चुनी IPL-13 की बेस्ट इलेवन, रोहित को छोड़ इन्हें बनाया टीम का कप्तान
उन्होंने कहा, "टीम के और बाकी सपोर्ट स्टाफ के टेस्ट निगेटिव आए हैं. परिणाम स्वरूप आज का ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया गया है. सोमवार को प्रोटोकॉल को देखते हुए नापोली के खिलाफ होने वाले टेस्ट के लिए ट्रेनिंग शुरू की जाएगी."
इससे पहले, क्लब के ही ज्लाटन इब्राहिमोविच, डेनियल मालडिनी, माटेयो गाबिया और लियो डुआर्टे कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे.