पेरिस : फीफा परिषद ने सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया कि 2026 में होने वाले विश्व कप में कुल 48 टीमें हिस्सा लेंगी. अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको 2026 में होने वाले टूर्नामेंट की संयुक्त मेजबानी करेंगे.
विश्व कप में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने को लेकर फीफा परिषद को मार्च में मियामी में हुई बैठक में एक रिपोर्ट सौंपी गई, लेकिन उस पर गहन विचार करने बाद ये निर्णय लिया गया कि ऐसा कर पाना संभव नहीं है.
फीफा ने एक बयान में कहा,"फीफा परिषद द्वारा अपनी अंतिम बैठक में मंजूर की गई रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, फीफा और कतर ने अन्य देशों को मेजबान के रूप में शामिल करके टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या को 32 से बढ़ाकर 48 करने की संभावनाओं पर विचार किया."
यह भी पढ़ें- सबित्रा भंडारी के बदौलत सेथू एफसी ने जीता IWL का खिताब
बयान में कहा गया,"सभी संबंधित हितधारकों की भागीदारी के साथ गहन और व्यापक परामर्श प्रक्रिया के बाद, ये निष्कर्ष निकाला गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा करना संभव नहीं है. इसलिए फीफा विश्व कप 2022 में पहले की तरह 32 टीमें ही खेलेंगी और पांच जून को फीफा कांग्रेस में कोई भी नया प्रस्ताव नहीं डाला जाएगा."
फीफा कांग्रेस महिला विश्व कप से पहले आयोजित होगा. टूर्नामेंट सात जून से सात जुलाई तक खेल जाएगा.