नई दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के एक अधिकारी ने कहा कि चैंपियन मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बहुप्रतीक्षित मैच सहित आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के 28 मैच कोविड-19 महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं
एआईएफएफ ने हालांकि अंतिम फैसला करने से पहले शुक्रवार को आईलीग क्लबों के साथ बैठक करेगा.
अधिकारी ने न्यूज एजेसी से कहा कि, "हम एकतरफा फैसला नहीं करना चाहते हैं. हम क्लबों की बात भी सुनेंगे. इसलिए हमने उनके साथ शुक्रवार को बैठक तय की है, लेकिन पूरी संभावना है कि बाकी बचे 28 मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे."
ISL का फाइनल भी बिना फैंस के खेला जाएगा
दो बार की चैंपियन एटीके और चेन्नइयन एफसी के बीच शनिवार को जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में खेले जाने वाला इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन का फाइनल मैच भी दर्शकों के बिना ही बंद दरवाजों के बीच खेला जाएगा.
भारत- दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले भी होंगे बिना दर्शको के
पूरे विश्व में कोरोनावायरस का कहर जारी है. भारत में भी इसके कारण कई टूर्नामेंट रद हो चुके है. खेल मंत्रालय ने सभी खेल महासंघों से कहा है कि कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए वो ये सुनिश्चित करें कि देश में होने वाले किसी भी खेल आयोजन के लिए दर्शकों को न आमंत्रित किया जाए.
सरकार के इस निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में होने वाला दूसरा वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया है. इसी के साथ आईसीएल का फाइनल और रणजी के फाइनल का पांचवे दिन का खेल भा बिना दर्शक के खेला जाएगा.