ETV Bharat / sports

दूसरा आईएसएल ट्रॉफी जीतना चाहते हैं 22 साल के अनिरुद्ध थापा - अनिरुद्ध थापा

फाइनल को लेकर चेन्नइयन के मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा ने कहा है कि हम इसी तरह के मैच खेलना चाहते हैं, इन मैचों से मुझे अनुभव मिलेगा.

ISL trophy
ISL trophy
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:15 PM IST

मुंबई: चेन्नइयन एफसी के साथ अपने चार सीजन में अनिरुद्ध थापा ने मिडफील्ड में अपना एक खास स्थान बनाया है और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार करने में सफल रहे हैं.

चेन्नइयन के मिडफील्ड में थापा एक लड़ाके की तरह काम करते हैं. छठे सीजन में वो निडर होकर खेले अपने नाम छह एसिस्ट के साथ थापा ने अपनी अलग पहचान कायम करते हुए काफी स्टाइल में इस सीजन का अपना पहला गोल किया और ये गोल एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में आया.

मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा

चेन्नइयन एफसी और एटीके एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले थापा ने सारी बातें याद करते हुए कहा,"हमारी टीम में हर कोई गोल करने का इच्छुक रहा है. पूरे सीजन में मैं यही सोचता रहा कि मुझे बॉक्स के अंदर शॉट लेने का मौका मिले. हमारे फ्रंट के चार खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं और इसी कारण मुझे अधिक मौका नहीं मिले. इसीलिए मैंने सोचा कि मैं हार नहीं मानूंगा और अपना पहला गोल करने का प्रयास जारी रखूंगा."

थापा का करियर चेन्नइयन एफसी में निखरा है. 22 साल की उम्र में वो अपने दूसरे आईएसएल खिताब के करीब हैं. वो मार्को मातेजारी, जॉन ग्रेगोरी और ओवेन कोयेल जैसे माहिर मैंनेजरों की देखरेख में खेल चुके हैं.

आईएसएल के विजेता
आईएसएल के विजेता

फाइनल को लेकर थापा ने कहा,"हम इसी तरह के मैच खेलना चाहते हैं लेकिन इस तरह के मैच खेलने के अधिक मौका नहीं मिलते. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे नाम एक कप है और वो भी 18 साल की उम्र में आया था. अब मैं एक और खिताब के करीब हूं. इन मैचो से मुझे अनुभव मिलेगा और ये ऐसे मैच हैं, जिन्हें मैं हमेशा याद रख सकूंगा."

आईएसएल ट्रॉफी के साथ चेन्नइयन
आईएसएल ट्रॉफी के साथ चेन्नइयन

ओवेन को तीन भारतीयों में से मिडफील्ड के लिए खिलाड़ी चुनना है. थापा जर्मनप्रीत सिंह के साथ पहले ही अच्छी साझेदारी कर चुके हैं और इस सीजन एडविन वैन्सपॉल ने भी मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता साबित की है. थापा मानते हैं कि विदेशी कोच द्वारा भारतीय मिडफील्डरों पर भरोसा जताना बड़ी बात है और वो इसके लिए अपने कोच का धन्यवाद करना चाहते हैं.

चेन्नइयन एफसी
चेन्नइयन एफसी

सीजन में एक समय में अंक तालिका के मध्य में विराजमान चेन्नइयन एफसी ने फाइनल में जगह बना ली है. कोयेल ने इस टीम की किस्मत बदल दी है. थापा ने पूर्व चैम्पियन क्लब के लिए इस सीजन में 19 मैच खेले हैं, जिनमें से 18 में वो शुरुआती एकादश मे शामिल थे. वो एक और बड़े मैच के लिए तैयार हैं और रविवार को होने वाले इस मैच को वो ताउम्र याद रखना चाहेंगे.

मुंबई: चेन्नइयन एफसी के साथ अपने चार सीजन में अनिरुद्ध थापा ने मिडफील्ड में अपना एक खास स्थान बनाया है और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सबसे अच्छे मिडफील्डरो में अपना नाम शुमार करने में सफल रहे हैं.

चेन्नइयन के मिडफील्ड में थापा एक लड़ाके की तरह काम करते हैं. छठे सीजन में वो निडर होकर खेले अपने नाम छह एसिस्ट के साथ थापा ने अपनी अलग पहचान कायम करते हुए काफी स्टाइल में इस सीजन का अपना पहला गोल किया और ये गोल एफसी गोवा जैसी मजबूत टीम के खिलाफ सेमीफाइनल में आया.

मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा
मिडफील्डर अनिरुद्ध थापा

चेन्नइयन एफसी और एटीके एफसी के बीच 14 मार्च को गोवा में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले थापा ने सारी बातें याद करते हुए कहा,"हमारी टीम में हर कोई गोल करने का इच्छुक रहा है. पूरे सीजन में मैं यही सोचता रहा कि मुझे बॉक्स के अंदर शॉट लेने का मौका मिले. हमारे फ्रंट के चार खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं और इसी कारण मुझे अधिक मौका नहीं मिले. इसीलिए मैंने सोचा कि मैं हार नहीं मानूंगा और अपना पहला गोल करने का प्रयास जारी रखूंगा."

थापा का करियर चेन्नइयन एफसी में निखरा है. 22 साल की उम्र में वो अपने दूसरे आईएसएल खिताब के करीब हैं. वो मार्को मातेजारी, जॉन ग्रेगोरी और ओवेन कोयेल जैसे माहिर मैंनेजरों की देखरेख में खेल चुके हैं.

आईएसएल के विजेता
आईएसएल के विजेता

फाइनल को लेकर थापा ने कहा,"हम इसी तरह के मैच खेलना चाहते हैं लेकिन इस तरह के मैच खेलने के अधिक मौका नहीं मिलते. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे नाम एक कप है और वो भी 18 साल की उम्र में आया था. अब मैं एक और खिताब के करीब हूं. इन मैचो से मुझे अनुभव मिलेगा और ये ऐसे मैच हैं, जिन्हें मैं हमेशा याद रख सकूंगा."

आईएसएल ट्रॉफी के साथ चेन्नइयन
आईएसएल ट्रॉफी के साथ चेन्नइयन

ओवेन को तीन भारतीयों में से मिडफील्ड के लिए खिलाड़ी चुनना है. थापा जर्मनप्रीत सिंह के साथ पहले ही अच्छी साझेदारी कर चुके हैं और इस सीजन एडविन वैन्सपॉल ने भी मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता साबित की है. थापा मानते हैं कि विदेशी कोच द्वारा भारतीय मिडफील्डरों पर भरोसा जताना बड़ी बात है और वो इसके लिए अपने कोच का धन्यवाद करना चाहते हैं.

चेन्नइयन एफसी
चेन्नइयन एफसी

सीजन में एक समय में अंक तालिका के मध्य में विराजमान चेन्नइयन एफसी ने फाइनल में जगह बना ली है. कोयेल ने इस टीम की किस्मत बदल दी है. थापा ने पूर्व चैम्पियन क्लब के लिए इस सीजन में 19 मैच खेले हैं, जिनमें से 18 में वो शुरुआती एकादश मे शामिल थे. वो एक और बड़े मैच के लिए तैयार हैं और रविवार को होने वाले इस मैच को वो ताउम्र याद रखना चाहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.