ETV Bharat / sports

Harmanpreet Kaur : सेमीफाइनल से पहले कप्तान हरमनप्रीत ने सोशल मीडिया पर छेड़ी जंग, युवी-रैना समर्थन में उतरे

23 फरवरी को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के फाइनल की टिकट के लिए भिड़ेगा. दूसरी तरफ हरमनप्रीत कौर ने सोशल मीडिया पर जंग छेड़ दी है. उनकी जंग को कई खिलाड़ियों ने समर्थन दिया है.

Harmanpreet Kaur
हरमनप्रीत कौर
author img

By

Published : Feb 22, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 7:43 PM IST

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. भारत 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की दौड़ के लिए भिड़ेगा. लेकिन उससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक नये मुद्दे को जन्म दे दिया जिसपर उन्हें भरपूर समर्थन भी मिलता दिख रहा है. भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और सुरेश रैना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के समर्थन में ट्वीट किया है.

दरअसल, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक बयान में कहा जब भी कोई गूगल पर राष्ट्रीय टीम के कप्तान को सर्च करता है तो यह केवल पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को प्रदर्शित करता है. महिला टीम की लीडर को नहीं दिखाता है. वहीं, अब हरमनप्रीत के बयान पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कई खिलाड़ी समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से भी महिला क्रिकेट के लिए समर्थन मांगा है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की शक्ति भी है. आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करते हैं'. उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें गूगल में इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन टाइप कर सर्च करते हैं तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की तस्वीर सामने आती है. वीडियो में कहा गया है कि वेयर इज कैप्टन हरमनप्रीत कौर?

वहीं, 2011 पुरुष वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रैना भी स्टार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने समर्थन में आए और लोगों से मूवमेंट में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'आइए इस मूवमेंट में शामिल होते हैं'. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने भी हरमनप्रीत के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, आइए एक बहुत बड़ा कारण बनने के लिए एक साथ प्रयास करें.

गौरतलब है कि हरमनप्रीत इस समय एक कप्तान के पद पर हैं, क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है और गुरुवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. हरमनप्रीत 150 टी20 में 3 हजार टी20 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. इसके अलावा हरमनप्रीत को देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में बहुत कुछ हासिल किया है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने बर्मिघम में राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में रजत पदक जीता था. साथ ही उसी वर्ष बांग्लादेश में एशिया कप भी जीता था. इसके अलावा महिला टी20 विश्व कप 2020 उपविजेता टीम का नेतृत्व किया था.

2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से हरमनप्रीत ने कुल 124 वनडे मैच खेले हैं और 37.75 की औसत से 3322 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट भी लिए हैं. टी20 में उन्होंने 27.83 की औसत से 3006 रन बनाए हैं और 32 विकेट लिए हैं. हरमनप्रीत मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होने वाली आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलेंगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC Womens T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

नई दिल्ली: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुका है. भारत 23 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल की दौड़ के लिए भिड़ेगा. लेकिन उससे पहले भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक नये मुद्दे को जन्म दे दिया जिसपर उन्हें भरपूर समर्थन भी मिलता दिख रहा है. भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और सुरेश रैना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के समर्थन में ट्वीट किया है.

दरअसल, भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नाराजगी जाहिर करते हुए एक बयान में कहा जब भी कोई गूगल पर राष्ट्रीय टीम के कप्तान को सर्च करता है तो यह केवल पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को प्रदर्शित करता है. महिला टीम की लीडर को नहीं दिखाता है. वहीं, अब हरमनप्रीत के बयान पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कई खिलाड़ी समर्थन में खड़े हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर लोगों से भी महिला क्रिकेट के लिए समर्थन मांगा है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने की शक्ति भी है. आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करते हैं'. उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया जिसमें गूगल में इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन टाइप कर सर्च करते हैं तो रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या की तस्वीर सामने आती है. वीडियो में कहा गया है कि वेयर इज कैप्टन हरमनप्रीत कौर?

वहीं, 2011 पुरुष वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रैना भी स्टार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने समर्थन में आए और लोगों से मूवमेंट में शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'आइए इस मूवमेंट में शामिल होते हैं'. इसके अलावा भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सविता पुनिया ने भी हरमनप्रीत के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, आइए एक बहुत बड़ा कारण बनने के लिए एक साथ प्रयास करें.

गौरतलब है कि हरमनप्रीत इस समय एक कप्तान के पद पर हैं, क्योंकि भारत दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया है और गुरुवार को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. हरमनप्रीत 150 टी20 में 3 हजार टी20 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं. इसके अलावा हरमनप्रीत को देश के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक माना जाता है और उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने उनकी कप्तानी में बहुत कुछ हासिल किया है. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने बर्मिघम में राष्ट्रमंडल गेम्स 2022 में रजत पदक जीता था. साथ ही उसी वर्ष बांग्लादेश में एशिया कप भी जीता था. इसके अलावा महिला टी20 विश्व कप 2020 उपविजेता टीम का नेतृत्व किया था.

2009 में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद से हरमनप्रीत ने कुल 124 वनडे मैच खेले हैं और 37.75 की औसत से 3322 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए 31 विकेट भी लिए हैं. टी20 में उन्होंने 27.83 की औसत से 3006 रन बनाए हैं और 32 विकेट लिए हैं. हरमनप्रीत मुंबई में 4 से 26 मार्च तक होने वाली आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में मुंबई इंडियंस के लिए भी खेलेंगी.
(इनपुटः आईएएनएस)

ये भी पढ़ेंः ICC Womens T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक कैसा रहा है भारत का प्रदर्शन

Last Updated : Feb 22, 2023, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.