ETV Bharat / sports

यशस्वी जायसवाल के 22वें जन्मदिन पर जानिए उनके धमाकेदार आंकड़े, इतनी कम उम्र में करोड़ों के हैं मालिक

इंडियन क्रिकेट टीम के युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज 22 साल के हो चुके हैं. आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके कुछ शानदार आंकड़ों के बारे में आपको बताने वाले हैं. Yashasvi Jaiswal 22nd birthday

Yashasvi Jaiswal
यशस्वी जायसवाल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 28, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Dec 28, 2023, 4:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे है. जायसवाल इस समय भारतीय टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में कई बड़े कारनामें किए हैं. तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों और उनके आंंकड़ों के बारे में आपको बताने वाले हैं.

यशस्वी जायसवाल का बचपन काफी संघर्षों से गुजरा है. वो एक साधारण परिवार से आते हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव में हुआ था. इसके बाद उन्होंने लगभग 11 से 12 साल की उम्र में ही मुंबई का रुख किया और वहां क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. जहां उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा और अंत उनकी मेहनत रंग लाई और आज वो टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाजों में शुमार हैं.

  • जयसवाल के धमाकेदार आंकड़े और नेट वर्थ
    भारत के लिए उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया. जायसवाल ने 2020 अंडर-19 विश्व कप में 6 मैचों में 400 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • जायसवाल ने आईपीएल के 37 मैचों की 37 पारियों में 1 शतक और 8 अर्धशतकों से साथ 1172 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा है. उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है वो 13 गेंदो में 50 रन जड़ चुके हैं.
  • जायसवाल ने 12 जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेमोनिका में अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शतक लगाया. वो भारत के लिए डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने डेब्यू पारी में 387 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली.
  • यशस्वी जायसवाल ने 8 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया था. वो अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने भारत के अब तक 15 टी20 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 430 रन बनाए हैं.
  • जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. वो भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले सालों में एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल की नेट वर्थ इस समय 16 करोड़ रुपए हैं. वो सालाना 4 करोड़ रुपए और महीने में 35 लाख रुपए कमाते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए क्या रही वजह

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बाएं हाथ के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे है. जायसवाल इस समय भारतीय टीम की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला खिलाफ टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में कई बड़े कारनामें किए हैं. तो आइए उनके जन्मदिन के मौके पर हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ अहम बातों और उनके आंंकड़ों के बारे में आपको बताने वाले हैं.

यशस्वी जायसवाल का बचपन काफी संघर्षों से गुजरा है. वो एक साधारण परिवार से आते हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव में हुआ था. इसके बाद उन्होंने लगभग 11 से 12 साल की उम्र में ही मुंबई का रुख किया और वहां क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. जहां उन्हें काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा और अंत उनकी मेहनत रंग लाई और आज वो टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाजों में शुमार हैं.

  • जयसवाल के धमाकेदार आंकड़े और नेट वर्थ
    भारत के लिए उन्होंने अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया. जायसवाल ने 2020 अंडर-19 विश्व कप में 6 मैचों में 400 रन बनाए. इस टूर्नामेंट में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 105 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • जायसवाल ने आईपीएल के 37 मैचों की 37 पारियों में 1 शतक और 8 अर्धशतकों से साथ 1172 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 124 रन रहा है. उन्होंने आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाया है वो 13 गेंदो में 50 रन जड़ चुके हैं.
  • जायसवाल ने 12 जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेमोनिका में अपना टेस्ट डेब्यू किया. उन्होंने अपनी पहली ही पारी में शतक लगाया. वो भारत के लिए डेब्यू पर शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने डेब्यू पारी में 387 गेंदों में 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 171 रनों की पारी खेली.
  • यशस्वी जायसवाल ने 8 अगस्त 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना टी20 डेब्यू किया था. वो अपने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कोई कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने. उन्होंने भारत के अब तक 15 टी20 मैचों की 14 पारियों में 1 शतक और 3 अर्धशतकों के साथ 430 रन बनाए हैं.
  • जायसवाल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है. वो भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले सालों में एक अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक जायसवाल की नेट वर्थ इस समय 16 करोड़ रुपए हैं. वो सालाना 4 करोड़ रुपए और महीने में 35 लाख रुपए कमाते हैं.
ये खबर भी पढ़ें : साउथ अफ्रीका के सामने तीसरे ही दिन बैकफुट पर पहुंची टीम इंडिया, जानिए क्या रही वजह
Last Updated : Dec 28, 2023, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.