ETV Bharat / sports

Shubman Gill Catch : शुभमन गिल के कैच आउट दिए जाने पर सोशल मीडिया में 'उबाल', 'धोखाधड़ी' तक कह डाले फैंस - विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023

शुभमन गिल का कैच इस मैच का टर्निंग प्वाइंट के साथ साथ विवादास्पद फैसला बन गया है, जिससे टीम इंडिया को इस टेस्ट को जीतने के मिशन पर एक बड़ा रोड़ा माना जा रहा है. इस गलत फैसले पर सोशल मीडिया पर घमासान मचा है....

WTC Final 2023 Shubman Gill Catch Dispute India vs Australia
शुभमन गिल के कैच को पकड़ते ग्रीन
author img

By

Published : Jun 11, 2023, 10:29 AM IST

Updated : Jun 11, 2023, 10:38 AM IST

लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम एक बार फिर से खिताब जीतने से दूर जाती दिख रही है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मैच में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को फील्ड व टीवी के अंपायरों के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा है.

कहा जा रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया काफी तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रही थी, लेकिन तभी अंपायरों के एक गलत फैसले से टीम को पहला बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को केवल 18 रनों के स्कोर पर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन की ओर लौटना पड़ा.

WTC Final 2023 Shubman Gill Catch Dispute India vs Australia
शुभमन गिल के कैच को पकड़ते ग्रीन

कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी के आउट होने पर एक नया विवाद शुरू हो गया, लोग तस्वीरों को साढा करते हुए अंपायरों के फैसले पर सवाल दागा और कहा कि तकनीकि का इस्तेमाल गलतियों से बचने के लिए होना चाहिए, विवाद बढ़ाने के लिए नहीं. अगर रिप्ले में अंपायरों को क्लीन कैच की स्थिति क्लीयर नहीं थी तो बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को मिलना चाहिए.

  • Cheating at its total best. This is a big big moment for the context of results in #WTC23 Finals. Richard Kettleborough will never see heaven. This guy is a curse to India's ICC trophies campaign. pic.twitter.com/Qe0vwXBh2O

    — Raj Aryan (@RajAryanTrue) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, स्कॉट बौलेंड ने कैमरन ग्रीन के हाथों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कैच आउट दिए जाने के बाद कमेंटरी कर रही टीम के साथ साथ सोशल मीडिया में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इतना ही नही स्क्रीन पर आउट शो होने के बाद स्टेडियम में ही चीटिंग-चीटिंग के नारे लगने लगे. आउट का फैसला दिए जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज दिखे.

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. तीसरे अंपायर के पास भेजे गए फैसले के बाद गेंद जमीन पर टच हुयी दिख रही है. लेकिन अंपायर ने आउट देकर बड़ी गलती की है. ट्विटर पर भारतीय टीम के सपोर्टर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए 'धोखाधड़ी' तक कह डाल रहे हैं.

  • Sunil Gavaskar and Ravi Shastri talking about on Shubman Gill's catch and both said ball touched the ground! pic.twitter.com/RXFItk2hdD

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लंदन : भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लगातार दूसरे संस्करण के फाइनल में पहुंचने के बाद भी भारतीय टीम एक बार फिर से खिताब जीतने से दूर जाती दिख रही है. लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे मैच में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को फील्ड व टीवी के अंपायरों के गलत फैसले का शिकार होना पड़ा है.

कहा जा रहा है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया काफी तेजी से रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रही थी, लेकिन तभी अंपायरों के एक गलत फैसले से टीम को पहला बड़ा झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को केवल 18 रनों के स्कोर पर स्कॉट बौलेंड की गेंद पर कैमरन ग्रीन के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन की ओर लौटना पड़ा.

WTC Final 2023 Shubman Gill Catch Dispute India vs Australia
शुभमन गिल के कैच को पकड़ते ग्रीन

कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के पहले खिलाड़ी के आउट होने पर एक नया विवाद शुरू हो गया, लोग तस्वीरों को साढा करते हुए अंपायरों के फैसले पर सवाल दागा और कहा कि तकनीकि का इस्तेमाल गलतियों से बचने के लिए होना चाहिए, विवाद बढ़ाने के लिए नहीं. अगर रिप्ले में अंपायरों को क्लीन कैच की स्थिति क्लीयर नहीं थी तो बेनिफिट ऑफ डाउट बल्लेबाज को मिलना चाहिए.

  • Cheating at its total best. This is a big big moment for the context of results in #WTC23 Finals. Richard Kettleborough will never see heaven. This guy is a curse to India's ICC trophies campaign. pic.twitter.com/Qe0vwXBh2O

    — Raj Aryan (@RajAryanTrue) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, स्कॉट बौलेंड ने कैमरन ग्रीन के हाथों टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कैच आउट दिए जाने के बाद कमेंटरी कर रही टीम के साथ साथ सोशल मीडिया में भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. इतना ही नही स्क्रीन पर आउट शो होने के बाद स्टेडियम में ही चीटिंग-चीटिंग के नारे लगने लगे. आउट का फैसला दिए जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी नाराज दिखे.

आप देख सकते हैं कि सोशल मीडिया पर भी फैंस ने जमकर अपनी भड़ास निकाली है. तीसरे अंपायर के पास भेजे गए फैसले के बाद गेंद जमीन पर टच हुयी दिख रही है. लेकिन अंपायर ने आउट देकर बड़ी गलती की है. ट्विटर पर भारतीय टीम के सपोर्टर अपनी नाखुशी जाहिर करते हुए 'धोखाधड़ी' तक कह डाल रहे हैं.

  • Sunil Gavaskar and Ravi Shastri talking about on Shubman Gill's catch and both said ball touched the ground! pic.twitter.com/RXFItk2hdD

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jun 11, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.