ETV Bharat / sports

BCCI को नहीं मिल रहा है चेतन शर्मा का विकल्प, WTC फाइनल के लिए टीम चुनने का जिम्मा किसको..! - भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर का पद कई महीनों से खाली है. तब से शिव सुंदर दास चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष के रूप में काम चला रहे हैं, लेकिन कुछ कारणों से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड नए चीफ सेलेक्टर के लिए पहल शुरू नहीं कर पा रहा है...

WTC Final 2023 New BCCI Chief selector
बीसीसीआई व टीम के खिलाड़ी
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:00 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा में समय लगने की उम्मीद है. क्योंकि टीम का चयन शिव सुंदर दास के अगुवाई वाली चयन समिति को ही करना है. अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया चीफ सेलेक्टर नहीं मिल पाने के कारण चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के कारण यह जिम्मेदारी शिव सुंदर दास निभाएंगे. वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे. आपको याद होगा कि पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी 5 सदस्यीय टीम की जगह चार चयनकर्ताओं ने टीम चुनी थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा चेतन शर्मा के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति नहीं करने से भारतीय टीम का चयन अंतरिम अध्यक्ष के जरिए कराया जाएगा. चेतन शर्मा ने फरवरी माह में एक टीवी स्टिंग के बाद बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था. तब से शिव सुंदर दास चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के नाते वह चीफ सेलेक्टर के सारे दायित्वों को निभा रहे हैं. इसीलिए वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन करेंगे.

Team India  Players
टीम इंडिया के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए अध्यक्ष व चीफ सेलेक्टर को चुनने के लिए बोर्ड किसी जल्दबाजी में भी नहीं है, क्योंकि टीम चयन के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग तय हैं. मौजूदा चयन समिति आगामी सीरीज के टीम का चयन करने में पूरी तरह सक्षम है. वह चोट की समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ियों व उनके प्रतिस्थापन से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए कोई परेशानी की बात नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को WTC फाइनल के लिए 7 मई तक अपनी टीम की घोषणा कर देनी है और इसमें 22 मई तक अंतिम बदलाव किया जा सकता है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है.

देश विदेश में इस समय आईपीएल 2023 का रोमांच पूरे जोरों पर है, बीसीसीआई शॉर्ट नोटिस पर चयनकर्ता को नियुक्त नहीं कर पाएगा. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चेतन शर्मा का रिप्लेसमेंट आने में अभी समय लगेगा और हो सकता है एशिया कप 2023 से पहले किसी चीफ सेलेक्टर की खोज कर ली जाए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें बहुत से दावेदारों को पात्र नहीं समझा जा रहा है. इसलिए किसी को शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया. इसमें एक बड़ा नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का है, जो बाकी लोगों से अधिक मैच खेलने का अनुभव रखते हैं.

वर्तमान बीसीसीआई चयन समिति के पास 25 का संयुक्त टेस्ट अनुभव है, जिसमें शिव सुंदर दास 23 टेस्ट खेले हैं, जबकि सुब्रतो बनर्जी और सलिल अंकोला ने केवल एक एक टेस्ट मैच खेला है. वहीं श्रीधरन शरथ ने तो केवल प्रथम श्रेणी के ही मैच खेले हैं.

BCCI selectors Experience
चयन समिति का अनुभव

आगामी विश्व कप और कई बड़ी श्रृंखलाओं को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई द्वारा खेल खेलने के अनुभव वाले किसी व्यक्ति को नियुक्त करने की संभावना है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है.

भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि बीसीसीआई को मुख्य कोच के रूप में किसी उच्च कद के व्यक्ति को नियुक्त करने की आवश्यकता है. साथ ही मुख्य चयनकर्ता को भी मुख्य कोच के समान वेतन दिये जाने की पैरवी की. हरभजन सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अच्छे चयनकर्ता के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. तभी कोई बेहतर खिलाड़ी अपना काम छोड़कर इसकी जिम्मेदारी लेना चाहेगा.

ये हैं चयनकर्ता को खोज में मुश्किलें..

  1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन अधिकांश योग्य नहीं हैं.
  2. स्थापित खिलाड़ियों के बाहर रहने का कारण हितों का टकराव होने की संभावना है.
  3. एक चयनकर्ता कमेंट्री या आईपीएल पैनल से जुड़ा नहीं हो सकता है. उसे अपना खुद का व्यवसाय या अकादमी नहीं चलाने का प्रतिबंध है.
  4. मुख्य चयनकर्ता के लिए 1 करोड़ रुपये और अन्य चयनकर्ताओं के लिए 90 लाख रुपये का वेतन मिलता है. इसलिए कई लोग अधिक इच्छुक नहीं हैं.
  5. आईपीएल कमेंट्री में 3 महीने के लिए अधिक भुगतान किया जाता है. बाकी समय वे लोग द्विपक्षीय सीरीज में कमेंटेटर के रूप में काम करके अधिक पैसे कमा सकते हैं.

इसे भी देखें... ये हैं IPL सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, पीयूष चावला बने हैं नंबर 1

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के द्वारा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया गया है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों की घोषणा में समय लगने की उम्मीद है. क्योंकि टीम का चयन शिव सुंदर दास के अगुवाई वाली चयन समिति को ही करना है. अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को नया चीफ सेलेक्टर नहीं मिल पाने के कारण चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के कारण यह जिम्मेदारी शिव सुंदर दास निभाएंगे. वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का चयन करेंगे. आपको याद होगा कि पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी 5 सदस्यीय टीम की जगह चार चयनकर्ताओं ने टीम चुनी थी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के द्वारा चेतन शर्मा के स्थान पर किसी अन्य की नियुक्ति नहीं करने से भारतीय टीम का चयन अंतरिम अध्यक्ष के जरिए कराया जाएगा. चेतन शर्मा ने फरवरी माह में एक टीवी स्टिंग के बाद बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर का पद छोड़ दिया था. तब से शिव सुंदर दास चयन समिति के अंतरिम अध्यक्ष होने के नाते वह चीफ सेलेक्टर के सारे दायित्वों को निभा रहे हैं. इसीलिए वह अगले महीने आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन करेंगे.

Team India  Players
टीम इंडिया के खिलाड़ी (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी व मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए अध्यक्ष व चीफ सेलेक्टर को चुनने के लिए बोर्ड किसी जल्दबाजी में भी नहीं है, क्योंकि टीम चयन के साथ साथ भारतीय क्रिकेट टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लगभग तय हैं. मौजूदा चयन समिति आगामी सीरीज के टीम का चयन करने में पूरी तरह सक्षम है. वह चोट की समस्याओं से जूझ रहे खिलाड़ियों व उनके प्रतिस्थापन से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए कोई परेशानी की बात नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को WTC फाइनल के लिए 7 मई तक अपनी टीम की घोषणा कर देनी है और इसमें 22 मई तक अंतिम बदलाव किया जा सकता है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं कर रहा है.

देश विदेश में इस समय आईपीएल 2023 का रोमांच पूरे जोरों पर है, बीसीसीआई शॉर्ट नोटिस पर चयनकर्ता को नियुक्त नहीं कर पाएगा. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि चेतन शर्मा का रिप्लेसमेंट आने में अभी समय लगेगा और हो सकता है एशिया कप 2023 से पहले किसी चीफ सेलेक्टर की खोज कर ली जाए.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को इसके लिए 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें बहुत से दावेदारों को पात्र नहीं समझा जा रहा है. इसलिए किसी को शॉर्टलिस्ट भी नहीं किया गया. इसमें एक बड़ा नाम भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का है, जो बाकी लोगों से अधिक मैच खेलने का अनुभव रखते हैं.

वर्तमान बीसीसीआई चयन समिति के पास 25 का संयुक्त टेस्ट अनुभव है, जिसमें शिव सुंदर दास 23 टेस्ट खेले हैं, जबकि सुब्रतो बनर्जी और सलिल अंकोला ने केवल एक एक टेस्ट मैच खेला है. वहीं श्रीधरन शरथ ने तो केवल प्रथम श्रेणी के ही मैच खेले हैं.

BCCI selectors Experience
चयन समिति का अनुभव

आगामी विश्व कप और कई बड़ी श्रृंखलाओं को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई द्वारा खेल खेलने के अनुभव वाले किसी व्यक्ति को नियुक्त करने की संभावना है. इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई जल्दबाजी नहीं दिखा रहा है.

भारत के पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि बीसीसीआई को मुख्य कोच के रूप में किसी उच्च कद के व्यक्ति को नियुक्त करने की आवश्यकता है. साथ ही मुख्य चयनकर्ता को भी मुख्य कोच के समान वेतन दिये जाने की पैरवी की. हरभजन सिंह ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि अच्छे चयनकर्ता के लिए अधिक पैसे खर्च करने होंगे. तभी कोई बेहतर खिलाड़ी अपना काम छोड़कर इसकी जिम्मेदारी लेना चाहेगा.

ये हैं चयनकर्ता को खोज में मुश्किलें..

  1. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को 1000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, लेकिन अधिकांश योग्य नहीं हैं.
  2. स्थापित खिलाड़ियों के बाहर रहने का कारण हितों का टकराव होने की संभावना है.
  3. एक चयनकर्ता कमेंट्री या आईपीएल पैनल से जुड़ा नहीं हो सकता है. उसे अपना खुद का व्यवसाय या अकादमी नहीं चलाने का प्रतिबंध है.
  4. मुख्य चयनकर्ता के लिए 1 करोड़ रुपये और अन्य चयनकर्ताओं के लिए 90 लाख रुपये का वेतन मिलता है. इसलिए कई लोग अधिक इच्छुक नहीं हैं.
  5. आईपीएल कमेंट्री में 3 महीने के लिए अधिक भुगतान किया जाता है. बाकी समय वे लोग द्विपक्षीय सीरीज में कमेंटेटर के रूप में काम करके अधिक पैसे कमा सकते हैं.

इसे भी देखें... ये हैं IPL सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज, पीयूष चावला बने हैं नंबर 1

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.