मुंबई : महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण अब आखिरी चरण में है. चार मैचों के बाद WPL 2023 की विजेता टीम तय हो जायेगी. महिला प्रीमियर लीग में पांच टीमों में हिस्सा लिया था, जिसमें से 3 टीम प्लेऑफ में पहुंचती. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स प्लेऑफ में जगह बना चुकीं है. हालांकि ग्रुप स्टेज के अभी दो मैच बचे हुए हैं जो आज मंगलवार को खेले जायेंगें. इन मैचों के परिणामों से तय होगा कौन-सी टीम महिला प्रीमियर लीग के सीधे फाइनल में पहुंचेगी क्योंकि अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश पा लेगी.
फाइनल में सीधा प्रवेश पाने के लिए जंग
अगर हम मौजूदा अंक तालिका पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस दोनों के 10 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट में दिल्ली कैपिटल्स को मामूली सी बढ़त है इसलिए अंक तालिका में वो पहले स्थान पर कबिज है. यूपी वॉरियर्स 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच फाइनल में सीधे प्रवेश पाने की जंग है क्योंकि आज के मैचों का परिणाम आने के बाद जो टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रहेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जायेगी. दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को एलिमिनेटर मैच में एक दूसरे का सामना करना होगा फिर जो टीम जीत हासिल करेगी वो फाइनल मैच खेलेगी.
नेट रन रेट की अहम भूमिका
आज दो मैच खेले जायेंगे- मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, यूपी वॉरियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स. आरसीबी की टीम प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है. बाकि तीनों टीमों में अंक तालिका में पहला स्थान पाने की होड़ मची है. आज के मैचों में मुंबई इंडियंस अगर आरसीबी को हरा देता है और दिल्ली कैपिटल्स यूपी वॉरियर्स को हरा देता है तो फिर नेट रन रेट से तय होगा की दिल्ली और मुंबई में से पहला स्थान किस टीम को मिलेगा. अगर मुंबई और दिल्ली दोनों ही अपने-अपने मैच हार जाती हैं तो यूपी वॉरियर्स के भी 10 अंक हो जायेंगे. फिर दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस में से जिसका रन रेट बेहतर होगा वो टीम पहले स्थान पर काबिज होकर सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. अब ये देखना दिलचस्प होगा की आज कौन-सी टीम को सीधे फाइनल का टिकट मिलता है.
ये भी पढ़ें - MI Vs DC : दिल्ली बनाम मुंबई के मैच में रॉड्रिग्स के कैच-डांस ने लूट ली महफिल, देखें