ETV Bharat / sports

WPL 1 : लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है इस स्टेडियम का नाम, आजादी से पहले हुआ था निर्माण

WPL का पहला सीजन 4 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सीजन में 22 मुकाबले होंगे जो डीवाई पाटिल और ब्रेब्रोर्न स्टेडियम मुंबई में खेले जाएंगे.

WPL 1 Brabourne Stadium Mumbai pitch report capacity
WPL 1
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 10:45 AM IST

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में पांच टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे. 23 दिनों तक चलने वाले डब्ल्यूपीएल के 22 में से 11 मुकाबले मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेले जाएंगे. ब्रेब्रोर्न में पहला मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. ब्रेब्रोर्न स्टेडियम की पिच कैसी है और इसमें कितने दर्शक मैच देखे सकते हैं आइए जानते हैं.

ब्रेब्रोर्न स्टेडियम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ( CCI ) के अधिन है. इस स्टेडियम में 20000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है. इस पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना आसान है. ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में समुद्र के किनारे स्थित है. इसलिए WPL मैचों के दौरान यहां गर्मी और भारी उमस देखने को मिल सकती है. रात को यहां ओस भी पड़ती है. ब्रेब्रोर्न की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है.

ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला गया एक टी20 मैच
मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में अभी तक एक टी20 मैच खेला गया है. ये मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 अक्टूबर 2007 को खेला गया था. भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर पांच विकेट खोकर 166 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 167 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में पूरा कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- IPL 16 : भूपेन हजारिका के नाम पर है इस स्टेडियम का नाम, परिवार था सीएए के विरोध में

गवर्नर लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है स्टेडियम का नाम
ब्रेब्रोर्न स्टेडियम का नाम बॉम्बे के पूर्व गवर्नर लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है. ये स्टेडियम 7 दिसंबर 1937 को बनकर तैयार हुआ था. सीसीआई और लॉर्ड टेनीसन की टीम के बीच यहां पहला मुकाबला खेला गया था. ब्रेब्रोर्न दो साल तक बंगाल के भी गवर्नर रहे. ब्रेब्रोर्न मैदान पर पहली बार डब्ल्यूपीएल जैसा बड़ा आयोजन हो रहा है. डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला इस मैदान पर खेला जाएगा.

नई दिल्ली : डब्ल्यूपीएल के पहले सीजन में पांच टीमों के बीच 22 मुकाबले खेले जाएंगे. 23 दिनों तक चलने वाले डब्ल्यूपीएल के 22 में से 11 मुकाबले मुंबई के ब्रेब्रोन स्टेडियम में खेले जाएंगे. ब्रेब्रोर्न में पहला मैच रॉयल चैलेंजर बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. ब्रेब्रोर्न स्टेडियम की पिच कैसी है और इसमें कितने दर्शक मैच देखे सकते हैं आइए जानते हैं.

ब्रेब्रोर्न स्टेडियम क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ( CCI ) के अधिन है. इस स्टेडियम में 20000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकते हैं. यहां की पिच लाल मिट्टी की बनी हुई है. इस पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना आसान है. ब्रेबोर्न स्टेडियम मुंबई में समुद्र के किनारे स्थित है. इसलिए WPL मैचों के दौरान यहां गर्मी और भारी उमस देखने को मिल सकती है. रात को यहां ओस भी पड़ती है. ब्रेब्रोर्न की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड तेज है.

ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में खेला गया एक टी20 मैच
मुंबई के ब्रेब्रोर्न स्टेडियम में अभी तक एक टी20 मैच खेला गया है. ये मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 अक्टूबर 2007 को खेला गया था. भारत ने ये मैच सात विकेट से जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर पांच विकेट खोकर 166 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 167 रन के लक्ष्य को 3 विकेट खोकर 18.1 ओवर में पूरा कर लिया था.

इसे भी पढ़ें- IPL 16 : भूपेन हजारिका के नाम पर है इस स्टेडियम का नाम, परिवार था सीएए के विरोध में

गवर्नर लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है स्टेडियम का नाम
ब्रेब्रोर्न स्टेडियम का नाम बॉम्बे के पूर्व गवर्नर लॉर्ड ब्रेब्रोर्न के नाम पर है. ये स्टेडियम 7 दिसंबर 1937 को बनकर तैयार हुआ था. सीसीआई और लॉर्ड टेनीसन की टीम के बीच यहां पहला मुकाबला खेला गया था. ब्रेब्रोर्न दो साल तक बंगाल के भी गवर्नर रहे. ब्रेब्रोर्न मैदान पर पहली बार डब्ल्यूपीएल जैसा बड़ा आयोजन हो रहा है. डब्ल्यूपीएल का फाइनल मुकाबला इस मैदान पर खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.