ETV Bharat / sports

World Test Championship Points Table : पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, दूसरे स्थान पर खिसकी टीम इंडिया - आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान ने भारत को पछाड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है. वहीं भारत को वेस्टइंडीज के साथ दूसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ होने का खामियाजा भुगतना पड़ा....

India vs West Indies Both Team Captains
मैच के बाद दोनों कप्तान व ट्रॉफी के साथ रोहित
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:57 AM IST

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही सीरीज को 1-0 से जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम को 8 अंकों के नुकसान से तगड़ा झटका भी लगा है. भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है और पहले स्थान पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया है.

दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने की वजह से भारतीय टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फिर गया और भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर पूरे 12 अंक हासिल नहीं कर सकी, जिससे भारतीय टीम को केवल 4 अंक ही हासिल हो सका और उसका अंक तालिका में शत-प्रतिशत जीत का सपना पूरा नहीं हो सकाय टीम इंडिया के 16 अंक होने के बावजूद भी 66.67 परसेंटाइल होने की वजह से वह पाकिस्तान से नीचे आ गया है.

World Test Championship Points Table
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका

भारत-पाकिस्तान में टक्कर
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक केवल 6 टीमों ने टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत की है. नई साइकिल में सर्वाधिक 4 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए हैं. जबकि भारत और वेस्टइंडीज में 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने इस दौरान एक टेस्ट मैच जीता है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ होने की वजह से उसके कुल अंकों की संख्या 16 हो गई है, जबकि परसेंटाइल अंक 66.67 है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है और दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. एक जीत के साथ उसके 12 अंक हो गए हैं, जबकि उसके परसेंटाइल अंक 100 हैं, जिससे वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने खेले सर्वाधिक मैच
आपको बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया है. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल 26 अंक और 54.17 परसेंटाइल है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. जबकि इंग्लैंड ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में एक जीत, दो हार के साथ एक टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा है और उसके कुल 14 अंक हैं, जबकि 29.17 परसेंटाइल के साथ वह चौथे स्थान पर काबिज है. वेस्टइंडीज की टीम ने 2 टेस्ट मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 4 अंक हासिल करके पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका की टीम में अब तक कुल 1 टेस्ट मैच खेला है और एक हार के कारण उसके अंकों का खाता नहीं खुला है.

वहीं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने नई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल में एक भी मैच नहीं खेला है.

इसे भी पढ़ें..

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा क्रिकेट टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही सीरीज को 1-0 से जीत लिया हो, लेकिन भारतीय टीम को 8 अंकों के नुकसान से तगड़ा झटका भी लगा है. भारतीय टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है और पहले स्थान पर पाकिस्तान का कब्जा हो गया है.

दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं फेंके जाने की वजह से भारतीय टीम के जीत के मंसूबों पर पानी फिर गया और भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को जीतकर पूरे 12 अंक हासिल नहीं कर सकी, जिससे भारतीय टीम को केवल 4 अंक ही हासिल हो सका और उसका अंक तालिका में शत-प्रतिशत जीत का सपना पूरा नहीं हो सकाय टीम इंडिया के 16 अंक होने के बावजूद भी 66.67 परसेंटाइल होने की वजह से वह पाकिस्तान से नीचे आ गया है.

World Test Championship Points Table
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की ताजा अंक तालिका

भारत-पाकिस्तान में टक्कर
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक केवल 6 टीमों ने टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत की है. नई साइकिल में सर्वाधिक 4 टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए हैं. जबकि भारत और वेस्टइंडीज में 2-2 टेस्ट मैच खेले हैं. भारतीय टीम ने इस दौरान एक टेस्ट मैच जीता है और एक टेस्ट मैच ड्रॉ होने की वजह से उसके कुल अंकों की संख्या 16 हो गई है, जबकि परसेंटाइल अंक 66.67 है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने केवल एक टेस्ट मैच खेला है और दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है. एक जीत के साथ उसके 12 अंक हो गए हैं, जबकि उसके परसेंटाइल अंक 100 हैं, जिससे वह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया है.

ऑस्ट्रेलिया ने खेले सर्वाधिक मैच
आपको बता दें कि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक चार मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं एक मैच ड्रॉ हो गया है. इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया टीम के कुल 26 अंक और 54.17 परसेंटाइल है और वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है. जबकि इंग्लैंड ने अब तक खेले गए चार टेस्ट मैचों में एक जीत, दो हार के साथ एक टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा है और उसके कुल 14 अंक हैं, जबकि 29.17 परसेंटाइल के साथ वह चौथे स्थान पर काबिज है. वेस्टइंडीज की टीम ने 2 टेस्ट मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के साथ कुल 4 अंक हासिल करके पांचवें स्थान पर है. श्रीलंका की टीम में अब तक कुल 1 टेस्ट मैच खेला है और एक हार के कारण उसके अंकों का खाता नहीं खुला है.

वहीं बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने नई आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की साइकिल में एक भी मैच नहीं खेला है.

इसे भी पढ़ें..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.