नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने वाली है. क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए सभी टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम विश्व कप 2023 अपने घर में खेलने वाली है ऐसे में फैंस को उससे ट्रॉफी अपने नाम करने की उम्मीद है. टीम इंडिया के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने विश्व कप के बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने भारतीय टीम को लेकर बात की है और बताया है कि इंडिया की टीम कितनी संतुलित हैं.
-
#WATCH | On Team India World Cup squad, former cricketer Yuvraj Singh says, "The balance of our team is good. I felt that Yuzvendra Chahal should have been there because we are playing in India and often there is spin (on the pitches here). Otherwise, I think it is a good… pic.twitter.com/LxLyAznwgt
— ANI (@ANI) September 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | On Team India World Cup squad, former cricketer Yuvraj Singh says, "The balance of our team is good. I felt that Yuzvendra Chahal should have been there because we are playing in India and often there is spin (on the pitches here). Otherwise, I think it is a good… pic.twitter.com/LxLyAznwgt
— ANI (@ANI) September 29, 2023#WATCH | On Team India World Cup squad, former cricketer Yuvraj Singh says, "The balance of our team is good. I felt that Yuzvendra Chahal should have been there because we are playing in India and often there is spin (on the pitches here). Otherwise, I think it is a good… pic.twitter.com/LxLyAznwgt
— ANI (@ANI) September 29, 2023
युवराज ने चहल को लेकर बोली बड़ी बात
युवराज सिंह ने एएनआई ने सवाल पूछा था कि वर्ल्ड कप में आप टीम इंडिया को कैसे देखते हैं और टीम का बैलेंस कैसा लगा रहा है. इस बारे में बात करते हुए युवराज ने कहा है कि, 'हमारी टीम का बैलेंस अच्छा है. मुझे लगता है कि युजवेंद्र चहल को टीम में होना चाहिए था क्योंकि हम इंडिया में खेल रहे हैं और यहां की पिचों पर गेंद स्पिन होती है. इसके अलावा हमारी टीम काफी ज्यादा संतुलन दिखाई दे रही है.
अश्विन की जगह सुंदर की वकालत
जब युवराज सिह से अश्विन के टीम में शामिल होने को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि, 'यह थोड़ा आश्चर्यजनक था. जैसा कि मैंने कहा था कि युजवेंद्र चहल बेहतर विकल्प होते क्योंकि वो एक लेग स्पिनर हैं. जो आपको मैच जिता सकता है. मुझे लगा कि वाशिंगटन सुंदर भी एक युवा खिलाड़ी है जो बल्लेबाजी भी कर सकता है उसने पिछले मैच में ओपनिंग भी की है. लेकिन ये फैसला अंत में कप्तान और कोच का होता है.
टीम इंडिया का विश्व कप स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, रविचंद्न अश्विन और शार्दुल ठाकुर.