नई दिल्ली : आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड की बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रविवार (29 अक्टूबर) को होने वाला है. इस समय टीम इंडिया लखनऊ में मौजूद है और वो इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही है. इस अभ्यास के दौरान शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली एक नए अवतार में नजर आए.
गिल, सूर्या और विराट ने की गेंदबाजी
टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ निगरानी में टीम इंडिया ने अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज ने पहले दो नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की और फिर वो नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए. शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को इस दौरान स्पिन गेंदबाजी करते हुए देखा गया. वो नेट्स में ऑफ स्पिन का जाल बुनते हुए नजर आए. इन दोनों के अलावा विराट कोहली भी गेंद के साथ नेट्स में देखे गए. इस दौरान वो मीडियम पेस गेंदबाजी करते हुए नजर आए.
-
Virat Kohli, Shubman Gill and Suryakumar Yadav bowling in the nets at Lucknow. pic.twitter.com/E7TVs1PAf3
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Virat Kohli, Shubman Gill and Suryakumar Yadav bowling in the nets at Lucknow. pic.twitter.com/E7TVs1PAf3
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 27, 2023Virat Kohli, Shubman Gill and Suryakumar Yadav bowling in the nets at Lucknow. pic.twitter.com/E7TVs1PAf3
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 27, 2023
बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी जिसके बाद वो कुछ मैचों से बाहर हो गए हैं. ऐसे में टीम को एक ऑलराउंडर की कमी खल रही है. गिल, सूर्या और कोहली टीम के लिए बल्ले के साथ-साथ अगर गेंद से भी योगदान देते हैं तो वो एक गेंदबाजी की कमी पूरी कर सकते हैं. भारत के लिए एक समय पर सुरेश रैना और युवराज सिंह ये काम बखूबी करते हुए नजर आए हैं. अब गिल, सूर्या और कोहली ये भूमिका निभा सकते हैं.
- — Summu 🇮🇳 (@cricketKabhakt) October 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Summu 🇮🇳 (@cricketKabhakt) October 27, 2023
">— Summu 🇮🇳 (@cricketKabhakt) October 27, 2023
अनोखे अंदाज में नजर आए बुमराह
इन खिलाड़ियों के अलावा इस अभ्यास सत्र में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा का अनोखे अंदाज भी नेट्स में नजर आया. बुमराह बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हुए देखे गए जो अपने आप में की काफी ज्यादा मजेदार है. तो वहीं रविंद्र जडेजा ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए नजर आए. फैंस बुमराह के बाएं हाथ वाली तेज गेंदबाजी को देख काफी खुश नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">