ETV Bharat / sports

Lokesh Kumar: डिलीवरी एजेंट से नीदरलैंड की टीम में मारी एंट्री, अब कोचिंग के लिए फंड देगा स्विगी - स्विगी

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का भारत में धमाकेदार आयोजन जारी है. इस विश्व कप में नीदरलैंड क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस टीम को इंडिया का एक उभरता हुआ स्पिन गेंदबाज नेट्स में अभ्यास कर रहा है, जिसकी बदौलत टीम के बल्लेबाज भारतीय पिचों पर शानदार प्रदर्शन कर हैं. ये बॉलर स्विगी में एक डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करता है.

Rohit Kapoor and Lokesh Kumar
रोहित कपूर और लोकेश कुमार
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2023, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में खेल जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. नीदरलैंड टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 38 रनों से धूल चटा दी थी. नीदरलैंड की टीम भारत की टर्निंग पिचों पर कैसे शानदार बल्लेबाजी कर पा रही है. ये भी एक राज की बात हैं क्योंकि विदेशी टीमें भारत की पिचों पर टर्न और स्पिन होती हुई गेंदों के सामने नहीं टिक पाती है. ऐसे में नीदरलैंड का स्पिन गेंदबाजी के सामने शानदार प्रदर्शन कई सवाल उठाता है. तो आज हम आपको इसका ही जवाब देने वाले हैं.

दरअसल नीदरलैंड की टीम ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के लिए रखा है. उनके बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने टर्न होती गेंदों पर जमकर अभ्यासा कर रहे हैं. इसका फायदा उन्हें मैच में मिल रहा है. ऐसे ही एक 29 साल के गेंदबाज नीदरलैंड की टीम को नेट्स पर गेंदबजी करते हैं. इनका नाम लोकेश कुमार है. ये पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हुआ करते थे. लेकिन फिर इन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरु कर दिया. इन्होंने नीदरलैंड के लिए नेट बॉलर बनने के लिए एक ऑडिशन वीडियो भेजा था. इसके जरिए इनका 20,000 खिलाड़ियों में से चयन हुआ.

  • Met Lokesh, a rising cricketer-delivery partner selected as a practice bowler for Netherlands cricket team. We're proud of him & funding a year of coaching. 1176+ deliveries with Swiggy & sure he will continue to deliver on the field too. Cheering for every delivery, run & win pic.twitter.com/zyrEL1Upq2

    — Rohit Kapoor (@rohitisb) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकेश कुमार स्विगी में फूड डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करते थे. लेकिन इनके अंदर क्रिकेट के लिए जूनून है जो उन्हें नीदरलैंड के नेट्स तक ले आया है. अब फ़ूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन पर घोषणा की है कि स्विगी लोकेश कुमार की आगे की क्रिकेट कोचिंग का खर्चा उठागी. उन्हें क्रिकेट कोचिंग का पूरे साल का भुगतान किया जाएगा.

रोहित कपूर ने पोस्ट कर लिखा, 'नीदरलैंड क्रिकेट टीम की नारंगी जर्सी है और ये क्या संयोग है. मुझे स्विगी डिलीवरी पार्टनर लोकेश से मिलकर काफी खुश हूं. हमें उस पर बहुत गर्व है. हम एक छोटे से प्रयास के रूप में उनकी क्रिकेट कोचिंग का पूरे एक साल का खर्चा उठाएंगे. हमें उम्मीद है कि वो बतौर स्पिनर आने वाले समय में एक बड़ा नाम बनेंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, टीम में निभाते हुए नजर आएंगे नई भूमिका

नई दिल्ली : भारत की मेजबानी में खेल जा रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. नीदरलैंड टीम ने इस सीजन का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम को 38 रनों से धूल चटा दी थी. नीदरलैंड की टीम भारत की टर्निंग पिचों पर कैसे शानदार बल्लेबाजी कर पा रही है. ये भी एक राज की बात हैं क्योंकि विदेशी टीमें भारत की पिचों पर टर्न और स्पिन होती हुई गेंदों के सामने नहीं टिक पाती है. ऐसे में नीदरलैंड का स्पिन गेंदबाजी के सामने शानदार प्रदर्शन कई सवाल उठाता है. तो आज हम आपको इसका ही जवाब देने वाले हैं.

दरअसल नीदरलैंड की टीम ने भारतीय स्पिन गेंदबाजों को नेट प्रैक्टिस के लिए रखा है. उनके बल्लेबाज इन गेंदबाजों के सामने टर्न होती गेंदों पर जमकर अभ्यासा कर रहे हैं. इसका फायदा उन्हें मैच में मिल रहा है. ऐसे ही एक 29 साल के गेंदबाज नीदरलैंड की टीम को नेट्स पर गेंदबजी करते हैं. इनका नाम लोकेश कुमार है. ये पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हुआ करते थे. लेकिन फिर इन्होंने स्पिन गेंदबाजी करना शुरु कर दिया. इन्होंने नीदरलैंड के लिए नेट बॉलर बनने के लिए एक ऑडिशन वीडियो भेजा था. इसके जरिए इनका 20,000 खिलाड़ियों में से चयन हुआ.

  • Met Lokesh, a rising cricketer-delivery partner selected as a practice bowler for Netherlands cricket team. We're proud of him & funding a year of coaching. 1176+ deliveries with Swiggy & sure he will continue to deliver on the field too. Cheering for every delivery, run & win pic.twitter.com/zyrEL1Upq2

    — Rohit Kapoor (@rohitisb) October 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लोकेश कुमार स्विगी में फूड डिलिवरी एजेंट के रूप में काम करते थे. लेकिन इनके अंदर क्रिकेट के लिए जूनून है जो उन्हें नीदरलैंड के नेट्स तक ले आया है. अब फ़ूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने लिंक्डइन पर घोषणा की है कि स्विगी लोकेश कुमार की आगे की क्रिकेट कोचिंग का खर्चा उठागी. उन्हें क्रिकेट कोचिंग का पूरे साल का भुगतान किया जाएगा.

रोहित कपूर ने पोस्ट कर लिखा, 'नीदरलैंड क्रिकेट टीम की नारंगी जर्सी है और ये क्या संयोग है. मुझे स्विगी डिलीवरी पार्टनर लोकेश से मिलकर काफी खुश हूं. हमें उस पर बहुत गर्व है. हम एक छोटे से प्रयास के रूप में उनकी क्रिकेट कोचिंग का पूरे एक साल का खर्चा उठाएंगे. हमें उम्मीद है कि वो बतौर स्पिनर आने वाले समय में एक बड़ा नाम बनेंगे'.

ये खबर भी पढ़ें : IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, टीम में निभाते हुए नजर आएंगे नई भूमिका
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.