ETV Bharat / sports

शुभमन गिल ने हासिल किया नंबर 1 बल्लेबाज का ताज, सिराज पहले से ही वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर - no 1 test all rounder

विश्व कप 2023 के बीच भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़ा है. भारतीय टीम पहले ही वनडे, टी-20 और टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है.

mohammed siraj and shubhman gill
शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 4:49 PM IST

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग के ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं. नई रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया है. गिल ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा है. बाबर आजम अप्रैल 2021 से बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर थे. आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग के अनुसार शुभमन गिल 830 अंको के साथ अपने करियर में पहली शीर्ष पर पहुंचे हैं. जबकि बाबर आजम 824 अंको के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

शुभमन गिल ने 2023 में 63 की औसत और 103.72 की स्ट्राइक रेट से 1449 रन बनाए हैं. युवा भारतीय बल्लेबाज ने इस साल दोहरा शतक भी लगाया है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन की पारी के साथ 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

  • No.1 Test team - India.
    No.1 ODI team - India.
    No.1 T20I team - India.
    No.1 ODI batter - Gill.
    No.1 ODI bowler - Siraj.
    No.1 Test bowler - Ashwin.
    No.1 Test all rounder - Jadeja.
    No.1 T20I batter - Surya.

    This is domination. 🇮🇳 pic.twitter.com/gDzBUJFdKP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौजूदा विश्व कप के दौरान, गिल डेंगू बुखार के कारण पहले शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले छह मैचों के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36.50 की औसत और स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाकर मेन इन ब्लू को एक ठोस शुरुआत करने में कामयाबी हासिल की है. शुभमन की तुलना में बाबर ने विश्व कप 2023 में अब तक अपनी 8 पारियों में 40.28 की औसत और 82.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 282 रन बनाए हैं.

मोहम्मद सिराज के सिर सजा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का ताज
मौजूदा विश्व कप के दौरान शीर्ष गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. सिराज 709 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद 694 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज हैं और एडम जम्पा 662 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद सिराज ने इस विश्व कप में अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे.

ब्लू आर्मी का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा

नंबर 1 टेस्ट टीम - भारत

नंबर 1 वनडे टीम - भारत

नंबर 1 T20I टीम - भारत

नंबर 1 वनडे बल्लेबाज - शुभमन गिल

नंबर 1 वनडे गेंदबाज- मोहम्मद सिराज

नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज - रविचंद्रन अश्विन

नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा

नंबर 1 T20I बल्लेबाज - सूर्य कुमार यादव

भारतीय टीम का क्रिकेट के हर विभाग में दबदबा कायम है. भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट में 6290 अंको के साथ शीर्ष पर कायम है. तो वहीं टी-20 क्रिकेट में 16137 अंक और 61 रेटिंग के साथ और टेस्ट में 3434 अंको और 118 रेटिंग के साथ बादशाहत लिए हुए हैं. टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है. अगर नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं. यूं कहें कि नंबर एक

विराट कोहली की रैंकिंग सुधरी
भारत के लिए एक और खुशी की खबर यह है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, भारत के नंबर 4 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : ODI क्रिकेट के इतिहास की तीन यादगार पारियों में जुड़ गई मैक्सवेल की यह शानदार पारी

नई दिल्ली : विश्व कप 2023 के बीच आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग के ताजे आंकड़े जारी किए गए हैं. नई रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्लेबाजी रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर लिया है. गिल ने रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ा है. बाबर आजम अप्रैल 2021 से बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर थे. आईसीसी द्वारा जारी नई रैंकिंग के अनुसार शुभमन गिल 830 अंको के साथ अपने करियर में पहली शीर्ष पर पहुंचे हैं. जबकि बाबर आजम 824 अंको के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं.

शुभमन गिल ने 2023 में 63 की औसत और 103.72 की स्ट्राइक रेट से 1449 रन बनाए हैं. युवा भारतीय बल्लेबाज ने इस साल दोहरा शतक भी लगाया है. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में 208 रन की पारी के साथ 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.

  • No.1 Test team - India.
    No.1 ODI team - India.
    No.1 T20I team - India.
    No.1 ODI batter - Gill.
    No.1 ODI bowler - Siraj.
    No.1 Test bowler - Ashwin.
    No.1 Test all rounder - Jadeja.
    No.1 T20I batter - Surya.

    This is domination. 🇮🇳 pic.twitter.com/gDzBUJFdKP

    — Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मौजूदा विश्व कप के दौरान, गिल डेंगू बुखार के कारण पहले शुरुआती दो मैचों में नहीं खेल पाए थे, लेकिन अगले छह मैचों के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 36.50 की औसत और स्ट्राइक रेट के साथ 219 रन बनाकर मेन इन ब्लू को एक ठोस शुरुआत करने में कामयाबी हासिल की है. शुभमन की तुलना में बाबर ने विश्व कप 2023 में अब तक अपनी 8 पारियों में 40.28 की औसत और 82.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 282 रन बनाए हैं.

मोहम्मद सिराज के सिर सजा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का ताज
मौजूदा विश्व कप के दौरान शीर्ष गेंदबाजी प्रदर्शन के दम पर मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं. सिराज 709 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, उनके बाद 694 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज हैं और एडम जम्पा 662 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मोहम्मद सिराज ने इस विश्व कप में अब तक 10 विकेट हासिल किए हैं. श्रीलंका के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 3 महत्वपूर्ण विकेट निकाले थे.

ब्लू आर्मी का क्रिकेट के हर फॉर्मेट में दबदबा

नंबर 1 टेस्ट टीम - भारत

नंबर 1 वनडे टीम - भारत

नंबर 1 T20I टीम - भारत

नंबर 1 वनडे बल्लेबाज - शुभमन गिल

नंबर 1 वनडे गेंदबाज- मोहम्मद सिराज

नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज - रविचंद्रन अश्विन

नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर- रविंद्र जडेजा

नंबर 1 T20I बल्लेबाज - सूर्य कुमार यादव

भारतीय टीम का क्रिकेट के हर विभाग में दबदबा कायम है. भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय क्रिकेट में 6290 अंको के साथ शीर्ष पर कायम है. तो वहीं टी-20 क्रिकेट में 16137 अंक और 61 रेटिंग के साथ और टेस्ट में 3434 अंको और 118 रेटिंग के साथ बादशाहत लिए हुए हैं. टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव का जलवा कायम है. अगर नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर की बात करें तो रविंद्र जडेजा इस रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हैं. यूं कहें कि नंबर एक

विराट कोहली की रैंकिंग सुधरी
भारत के लिए एक और खुशी की खबर यह है कि अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा, भारत के नंबर 4 बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 17 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें : ODI क्रिकेट के इतिहास की तीन यादगार पारियों में जुड़ गई मैक्सवेल की यह शानदार पारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.