हैदराबाद : 9 जुलाई 2019, इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जा रहा था. बादलों से घिरे आसमान के बीच न्यूजीलैंड की पारी ऐसी लड़खड़ाई कि पूरी टीम 50 ओवर में सिर्फ 239 रन बना पाई. बारिश के कारण मुकाबला रिजर्व डे में पहुंचा और जिस भारतीय बैटिंग लाइनअप के लिए ये स्कोर बौना लग रहा था उसके 3 बल्लेबाज महज 5 रन पर आउट हो गए. 24 रन तक आते-आते रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और दिनेश कार्तिक पवेलियन लौट चुके थे. 100 रन से पहले 6 बल्लेबाज पवैलियन पहुंच गए, जिसके बाद जडेजा और धोनी के बीच 116 रन की उम्मीद जगाने वाली पार्टनरशिप हुई थी. हार्दिक पांड्या ने 32, महेंद्र सिंह धोनी ने 50 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन की पारी खेली, जो आखिर में नाकाफी साबित हुई. पूरी टीम 221 पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड ने 18 रन से मैच जीत लिया.
उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के रन आउट होकर नम आंखों से साथ पवैलियन लौटने की तस्वीरें आज भी फैन्स के ज़हन में ताजा हैं. धोनी के रन आउट के बाद टीम इंडिया ने मैच पर पकड़ खोई और न्यूजीलैंड टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंच गई. बुधवार 15 नवंबर को दोनों टीमें फिर से वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी. तब मुकाबला मैनचेस्टर में था, इस बार मुंबई में टक्कर होगी. वैसे तो आईसीसी टूर्नामेंट्स के आंकड़ों में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन भारतीय टीम पर भारी पड़ता है लेकिन मौजूदा विश्व कप में भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है. लीग मुकाबलों में हर टीम को पटखनी देकर टीम इंडिया सेमीफाइनल तक पहुंची है. लीग मुकाबलों में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था. ऐसे में इस बार पलड़ा भारी टीम इंडिया का लग रहा है, लेकिन एक बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों की एक-दूसरे के खिलाफ परफॉर्मेंस पर नजर डाल लेते हैं.
आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप
साल 1975 से चार साल में होने वाले वनडे क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड कुल 10 बार टक्कर हुई है. इनमें से 4 बार टीम इंडिया और 5 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है. जबकि 2019 विश्व कप में एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था. अब तक 13 वर्ल्ड कप में से दोनों टीमों का 8 विश्व कप में आमना-सामना हुआ है. दोनों टीमें अब तक 1975, 1979, 1983, 1992, 1999, 2003, 2019, 2023 के विश्व कप में टकरा चुकी हैं. 1987 और 2019 विश्व कप के बाद इस बार दोनों का आमना-सामना विश्व कप में दूसरी बार होगा. 1987 में हुए दोनों मुकाबले टीम इंडिया के नाम रहे थे. 2019 में एक मैच बारिश में धुल गया जबकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की जीत हुई थी. इस बार लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था और अब दोनों की टक्कर 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप
T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी. जिसे टीम इंडिया ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में जीता था. उस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 की नंबर वन टीम है और क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है लेकिन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को अब तक हरा नहीं पाई है. अब तक 8 बार हुए टी20 विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के बीच कुल 3 मैच ही खेले गए हैं. इन तीनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया को हार मिली है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी
साल 1998 में पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हुआ था. वनडे फॉर्मेट में होने वाला ये टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला जा चुका है. शुरुआत में ये नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जाता था, नॉकआउट यानी मुकाबला हारते ही टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जीतने वाली टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ती रहेगी और फाइनल खेलेगी. बाद में इसे राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाने लगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टक्कर सिर्फ एक बार हुई है. साल 2000 में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था.
उस नॉकआउट टूर्नामेंट में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतकर पहले सेमीफाइनल और फिर फाइनल तक पहुंची थी. फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी और भारतीय टीम ने कप्तान सौरव गांगुली के शानदार 117 रन और सचिन तेंदुलकर के 69 रनों की बदौलत 264 रन का स्कोर खड़ा किया था. भारतीय गेंदबाजों ने भी शुरुआत में शानदार गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों को 132 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंचा दिया था. लेकिन इसके बाद ऑलराउंडर क्रिस क्रेन्स और क्रिस हैरिस ने छठे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी बनाई. क्रिस क्रेन्स ने शानदार 102 रन की पारी खेलकर भारत की पकड़ से मैच छीन लिया और न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी दिला दी.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप
साल 2019 से आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज किया. जिसके तहत दो साल के अंतर में टेस्ट खेलने वाली टीमों के पहले से तय मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे. उन मैचों को जीतने वाली टीम को अंक मिलेंगे और दो साल के अंत में प्वाइंट टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच अब तक इस चैंपियनशिप के तहत 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इनमें से सिर्फ एक बार ही टीम इंडिया को जीत मिली है. अब तक सिर्फ दो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हुई हैं. टीम इंडिया साल 2019-21 और 2021-23 में हुए दोनों टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों बार फाइनल में हार मिली. पहली बार में न्यूजीलैंड की टीम ने ही भारतीय टीम को हराया था जबकि दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली थी.