नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल जा रहे मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड बन गया है. इस मैच में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज बास डी लीडे के नाम वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 10 ओवर में 115 रन लुटाकर वनडे क्रिकेट इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को पीछे छोड़ ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
बास डी लीडे के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
इस मैच में बास डी लीडे ने 60 गेंदों में 115 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. ये वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने बास डी लीडे की जमकर पिटाई करते हुए 399 रनों का लक्ष्य नीदरलैंड को जीत के लिए दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 40 गेंदों में ग्लेन मैक्सवेल ने शतक ठोक बास डी लीडे के फीगर्स और ज्यादा खराब कर दिए.
-
Mick Lewis and Adam Zampa's unwanted record has been overtaken! 😮#CWC23 pic.twitter.com/vBQcHpI9C0
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Mick Lewis and Adam Zampa's unwanted record has been overtaken! 😮#CWC23 pic.twitter.com/vBQcHpI9C0
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023Mick Lewis and Adam Zampa's unwanted record has been overtaken! 😮#CWC23 pic.twitter.com/vBQcHpI9C0
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 25, 2023
जम्पा और लुईस को बास डी लीडे ने छोड़ा पीछे
बास डी लीडे से पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और माइक लुईस के नाम दर्ज था. इन दोनों ही गेंदबाजों ने 10 ओवर में 113 रन लूटाए थे. लुईस ने जोहांसबर्ग में साल 2006 में साउथ अफ्रीका के सामने10 ओवर में 113 रन दिए थे.जबकि एडम जम्पा ने विश्व कप 2023 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 ओवर में 113 दिए थे. इसके साथ ही लुईस और जम्पा बराबरी पर आ गए थे.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
आईसीसी विश्व कप 2023 में पुराने रिकॉर्ड रोज टूट रहे हैं और रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. बास डी लीडे इससे पहले मैच में नीदरलैंड की टीम के हीरो थे. वो अब तक विश्व कप 2023 में गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते आए हैं लेकिन अब इस मैच में उन्होंने 115 रन लुटा दिए.
ये खबर भी पढ़ें : AUS vs NED: वॉर्नर बने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज, इन दिग्गजों को पीछे छोड़ निकले आगे |