ETV Bharat / sports

कोलकाता पुलिस ने ईडन गार्डन टिकट घोटाले में बुक माई शो के अधिकारियों से की पूछताछ, जानिए क्या है पूरा मामला - भारत बनाम साउथ अफ्रीका

आईसीसी विश्व कप 2023 के सफल आयोजन के बीच अचानक से टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. कोलकाता में क्रिकेट फैंस ने कैब और ऑनलाइन पोर्टल के खिलाफ भारत-साउथ अफ्रीका मैच की टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. अब इस मामले में कोलकाता पुलिस तेजी से जांच कर रही है.

Eden Gardens ticket scam
ईडन गार्डन टिकट घोटाला
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 3, 2023, 7:51 PM IST

हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले ही टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. टिकटों की कालाबाजारी मामले में ऑनलाइन पोर्टल 'बुक माई शो' का नाम सामने आया है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और टिकट बुक करने वाले ऑनलाइन पोर्टल के अधिकारियों को तलब किया है.

बुक माई शो के अधिकारियों से पूछताछ
कोलकाता पुलिस के डीसी साउथ प्रियब्रत रॉय कोलकाता पुलिस के एंटी-राउडी स्क्वाड के साथ इस मामले की चांज में तेजी से जुट गए हैं. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार से मिली जानकारी के अनुसार 'बुक माई शो' के कई अधिकारी मैदान पुलिस स्टेशन में पहुंच चुके हैं और उनसे पूछताछ की गई है. इस पूरे मामले में टिकटों की कालाबाजारी कर रहे 7 लोगों को अलग-अलगा स्थानों से गिरफ्तार किया चुका है.अब अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विश्व कप के टिकट ऑनलाइन किसने खरीदे और उन्होंने इन टिकटों की कालाबाजारी कैसे शुरू की.

सौरव गांगुली के भाई का भी नाम आया सामने
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को नोटिस भेजा था. इस नोटिस में इतने सारे टिकट कैसे आए और उनकी कालाबाजारी कैसे की गई इस बारे में जवाब-तलब किया गया था. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

कोलकाता पुलिस ने भारी संख्या में ईडन गार्डन स्टेडियम का घेराब कर लिया है, जिससे अगर स्थिति काबू से बाहर हो तो उसे तुरंत संभाला जा सके. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने गुरूवार को कैब और पोर्टल के अधिकारियों को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा. बुधवार को ये पूरा मामला पुलिस के सामने आया था.

क्या है पूरा मामला
क्रिकेट फैंस ने टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप बंगाल क्रिकेट संघ (कैब), बीसीसीआई और ऑनलाइन पोर्टल 'बुक माई शो' पर लगाया है. जबकि कैब के अधिकारी इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस की शिकायत है कि ऑनलाइन टिकट बुक कर टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. फैंस को 1500 रुपये की टिकट 11 से 15 हजार रुपये में बेची जा रही थी.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने 2 भारतीय दिग्गजों को पछाड़ किया कमाल, अब स्टार्क को पीछे छोड़ने की है तैयारी

हैदराबाद: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 37वां मैच खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले ही टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. टिकटों की कालाबाजारी मामले में ऑनलाइन पोर्टल 'बुक माई शो' का नाम सामने आया है. इस मामले में कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) और टिकट बुक करने वाले ऑनलाइन पोर्टल के अधिकारियों को तलब किया है.

बुक माई शो के अधिकारियों से पूछताछ
कोलकाता पुलिस के डीसी साउथ प्रियब्रत रॉय कोलकाता पुलिस के एंटी-राउडी स्क्वाड के साथ इस मामले की चांज में तेजी से जुट गए हैं. कोलकाता पुलिस मुख्यालय लालबाजार से मिली जानकारी के अनुसार 'बुक माई शो' के कई अधिकारी मैदान पुलिस स्टेशन में पहुंच चुके हैं और उनसे पूछताछ की गई है. इस पूरे मामले में टिकटों की कालाबाजारी कर रहे 7 लोगों को अलग-अलगा स्थानों से गिरफ्तार किया चुका है.अब अधिकारी ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विश्व कप के टिकट ऑनलाइन किसने खरीदे और उन्होंने इन टिकटों की कालाबाजारी कैसे शुरू की.

सौरव गांगुली के भाई का भी नाम आया सामने
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गंगोपाध्याय को नोटिस भेजा था. इस नोटिस में इतने सारे टिकट कैसे आए और उनकी कालाबाजारी कैसे की गई इस बारे में जवाब-तलब किया गया था. भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से पहले ही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.

कोलकाता पुलिस ने भारी संख्या में ईडन गार्डन स्टेडियम का घेराब कर लिया है, जिससे अगर स्थिति काबू से बाहर हो तो उसे तुरंत संभाला जा सके. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने गुरूवार को कैब और पोर्टल के अधिकारियों को नोटिस जारी कर पेश होने के लिए कहा था लेकिन कोई भी वहां नहीं पहुंचा. बुधवार को ये पूरा मामला पुलिस के सामने आया था.

क्या है पूरा मामला
क्रिकेट फैंस ने टिकटों की कालाबाजारी करने का आरोप बंगाल क्रिकेट संघ (कैब), बीसीसीआई और ऑनलाइन पोर्टल 'बुक माई शो' पर लगाया है. जबकि कैब के अधिकारी इन आरोपों का खंडन कर रहे हैं. क्रिकेट फैंस की शिकायत है कि ऑनलाइन टिकट बुक कर टिकटों की कालाबाजारी की जा रही है. फैंस को 1500 रुपये की टिकट 11 से 15 हजार रुपये में बेची जा रही थी.

ये खबर भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने 2 भारतीय दिग्गजों को पछाड़ किया कमाल, अब स्टार्क को पीछे छोड़ने की है तैयारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.