ETV Bharat / sports

Cricket world cup 2023 : विश्व कप 2023 में खेलेंगे ये 5 सबसे कम उम्र के खिलाड़ी, गेंद और बल्ले से मचायेंगे धूम

5 अक्टूबर से शुरु होने वाले विश्व कप 2023 का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. विश्व कप में जहां अनुभव से भरपूर खिलाड़ी देखने को मिलेंगे वहीं कुछ युवा खिलाड़ी भी विश्व कप में अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस खबर में जानिए कौन हैं विश्व कप 2023 के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 6:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 10:49 AM IST

हैदराबाद: आईसीसी विश्व कप 2023 के शुरू होने में मात्र 4 दिन शेष हैं. क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी जुनून सातवें आसमान पर है. इस बार के विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. सभी टीमें विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार है और विश्व कप के पहले होने वाले अपने दो-दो अभ्यास मैच खेल रही हैं. क्रिकेट में युवा खिलाड़ी नई ऊर्जा के साथ अक्सर छाप छोड़ते हैं बहुत कम युवा ऐसे होते है जिनका बहुत कम उम्र में विश्व कप के लिए चयन हो जाता है, और वह क्रिकेट की नई बुलंदियों को छूकर झंडे गाड़ते है. इस स्टोरी में हम आपको आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. नूर अहमद
    2023 विश्व कप के लिए सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के नूर अहमद का है. जिनकी उम्र मात्र 18 साल 253 दिन है. 18 वर्षीय नूर अहमद उस वक्त दुनिया की नजरों में आए थे, जब वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखे गए. नूर दुनिया भर की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहते है. नूर ने अफगानिस्तान के लिए 3 वनडे और 1 टी-20 मैच में अब तक कुल 6 विकेट लिए हैं. नूर और अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान एक साथ विश्व कप 2023 का हिस्सा होंगे. नूर और राशिद को आईपीएल में भारतीय पिचों का अनुभव भी है इसलिए इन दोनों की जोड़ी, टर्न करने वाली पिचों पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है. अफगानिस्तान की ओर से उनके प्रदर्शन पर निगाहें रहेगी.
    अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद
    अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद
  2. आर्यन दत्त
    आर्यन दत्त आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले दूसरे युवा तेज गेंदबाज होंगे. नीदरलैंड के बाए हाथ के गेंदबाज आर्यन मात्र 20 साल 118 दिन के हैं. उन्होंने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. आर्यन नीदरलैंड की तरफ से 25 वनडे और 5 टी-20 मैच खेल चुके हैं. आर्यन ने 25 वनडे मैचों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए है. इस दौरान उन्होंने 965 रन दिए हैं. वनडे में 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
    नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त
    नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त
  3. रियाज हसन
    विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में रियाज हसन तीसरे नंबर पर हैं. जिनकी उम्र 20 साल 310 दिन है. रियाज अफगानिस्तान के ऊपरी क्रम में खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज है. उन्होंने जनवरी 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. रियाज ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत और 68 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए है. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. रियाज अब तक अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन अफगानिस्तान को उम्मीद है कि रियाज विश्व कप में टीम के लिए जरूर बड़ी पारी खेलेंगे.
    अफ्गानिस्तान के बल्लेबाज रियाज हसन
    अफगानिस्तान के बल्लेबाज रियाज हसन
  4. तंजीम हसन साकिब
    बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम हसन आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं. उनकी उम्र 20 साल 341 दिन है. साकिब ने बांग्लादेश के लिए अब तक दो मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने दो विकेट लेकर 57 रन दिए है. साकिब ने एशिया कप में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था, और अब वह विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा है.
    बांग्लादेश के तेज गेंदबाद तंजीम हसन साकिब
    बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब
  5. विक्रम जीत सिंह
    विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में विक्रम जीत सिंह 5वें नंबर के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इनकी उम्र 20 साल 342 दिन है. भारतीय मूल के विक्रम जीत सिंह नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. विक्रम ने 25 वनडे मैचों में 32.32 मैचों की औसत से 808 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि विक्रम सिंह का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ था. 7 वर्ष की उम्र में ये अपने माता-पिता के साथ स्थाई रूप से नीदरलैंड में जाकर बस गए थे.
    नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह
    नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह
ये भी पढ़ें : ETV BHARAT EXCLUSIVE: Cricket World Cup 2023: जडेजा के बचपन के कोच का बड़ा दावा, भारत बनेगा विश्व चैंपियन, जड्डू निभाएंगे अहम भूमिका

हैदराबाद: आईसीसी विश्व कप 2023 के शुरू होने में मात्र 4 दिन शेष हैं. क्रिकेट फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों का भी जुनून सातवें आसमान पर है. इस बार के विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है. सभी टीमें विश्व कप 2023 के लिए पूरी तरह से तैयार है और विश्व कप के पहले होने वाले अपने दो-दो अभ्यास मैच खेल रही हैं. क्रिकेट में युवा खिलाड़ी नई ऊर्जा के साथ अक्सर छाप छोड़ते हैं बहुत कम युवा ऐसे होते है जिनका बहुत कम उम्र में विश्व कप के लिए चयन हो जाता है, और वह क्रिकेट की नई बुलंदियों को छूकर झंडे गाड़ते है. इस स्टोरी में हम आपको आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले 5 सबसे युवा खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं.

  1. नूर अहमद
    2023 विश्व कप के लिए सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के नूर अहमद का है. जिनकी उम्र मात्र 18 साल 253 दिन है. 18 वर्षीय नूर अहमद उस वक्त दुनिया की नजरों में आए थे, जब वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए देखे गए. नूर दुनिया भर की क्रिकेट लीग में हिस्सा लेते रहते है. नूर ने अफगानिस्तान के लिए 3 वनडे और 1 टी-20 मैच में अब तक कुल 6 विकेट लिए हैं. नूर और अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान एक साथ विश्व कप 2023 का हिस्सा होंगे. नूर और राशिद को आईपीएल में भारतीय पिचों का अनुभव भी है इसलिए इन दोनों की जोड़ी, टर्न करने वाली पिचों पर बल्लेबाजों के लिए काल बन सकती है. अफगानिस्तान की ओर से उनके प्रदर्शन पर निगाहें रहेगी.
    अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद
    अफगानिस्तान के स्पिनर नूर अहमद
  2. आर्यन दत्त
    आर्यन दत्त आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले दूसरे युवा तेज गेंदबाज होंगे. नीदरलैंड के बाए हाथ के गेंदबाज आर्यन मात्र 20 साल 118 दिन के हैं. उन्होंने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. आर्यन नीदरलैंड की तरफ से 25 वनडे और 5 टी-20 मैच खेल चुके हैं. आर्यन ने 25 वनडे मैचों में 5.17 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए है. इस दौरान उन्होंने 965 रन दिए हैं. वनडे में 31 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
    नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त
    नीदरलैंड के गेंदबाज आर्यन दत्त
  3. रियाज हसन
    विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में रियाज हसन तीसरे नंबर पर हैं. जिनकी उम्र 20 साल 310 दिन है. रियाज अफगानिस्तान के ऊपरी क्रम में खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज है. उन्होंने जनवरी 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. रियाज ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 4 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30 की औसत और 68 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बनाए है. जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. रियाज अब तक अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन अफगानिस्तान को उम्मीद है कि रियाज विश्व कप में टीम के लिए जरूर बड़ी पारी खेलेंगे.
    अफ्गानिस्तान के बल्लेबाज रियाज हसन
    अफगानिस्तान के बल्लेबाज रियाज हसन
  4. तंजीम हसन साकिब
    बांग्लादेश के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज तंजीम हसन आईसीसी विश्व कप 2023 में खेलने वाले चौथे सबसे युवा क्रिकेटर हैं. उनकी उम्र 20 साल 341 दिन है. साकिब ने बांग्लादेश के लिए अब तक दो मैचों में गेंदबाजी की है जिसमें उन्होंने दो विकेट लेकर 57 रन दिए है. साकिब ने एशिया कप में भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था, और अब वह विश्व कप 2023 में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा है.
    बांग्लादेश के तेज गेंदबाद तंजीम हसन साकिब
    बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब
  5. विक्रम जीत सिंह
    विश्व कप 2023 में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में विक्रम जीत सिंह 5वें नंबर के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इनकी उम्र 20 साल 342 दिन है. भारतीय मूल के विक्रम जीत सिंह नीदरलैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. विक्रम ने 25 वनडे मैचों में 32.32 मैचों की औसत से 808 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि विक्रम सिंह का जन्म भारत के पंजाब राज्य में हुआ था. 7 वर्ष की उम्र में ये अपने माता-पिता के साथ स्थाई रूप से नीदरलैंड में जाकर बस गए थे.
    नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह
    नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह
ये भी पढ़ें : ETV BHARAT EXCLUSIVE: Cricket World Cup 2023: जडेजा के बचपन के कोच का बड़ा दावा, भारत बनेगा विश्व चैंपियन, जड्डू निभाएंगे अहम भूमिका
Last Updated : Oct 2, 2023, 10:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.