ETV Bharat / sports

श्रीलंका को धूल चटाने के इरादे से वानखड़े में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए क्या है दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी - भारत बनाम श्रीलंका

भारत 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से भिड़ेने वाला है. इस मुकाबले में भारत का पलड़ा श्रीलंका पर भारी रहेगा. लेकिन अगर श्रीलंका के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों मिलकर अच्छा खेल दिखाते हैं तो ये मैच भारत के लिए कड़ा हो सकता है. इस मैच से पहले मीनाक्षी राव ने आपके लिए मैच प्रीव्यू पेश किया है.

IND vs SL Match Preview
भारत बनाम श्रीलंका मैच प्रीव्यू
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 1, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी इस मैच में रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस के हाथों में होगी. टीम इंडिया इस विश्व कप की सबसे मजबूत टीम है तो श्रीलंका अब तक सबसे कमजोर टीम में से एक साबित हुई हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 6 मैच खेल हैं और टीम 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. श्रीलंका की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर मौजूद है. भारत ने वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को धूल चटाकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था.

रोहित शर्मा की टीम ने 6 मैचों में बेहतरीन खेल का परिचय दिया है. टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया है. विराट और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद टीम को बचाया और अब तक कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखा दिया था कि वो क्या कर सकते हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट झटका चुके हैं. टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजों और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में शानदार खेल दिखा रही है.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

हार्दिक पांड्या की चोट के बाद रोहित शर्मा ने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव किया और वो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. अगर हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिगं के दौरान अपने टखने को घायल नहीं करते तो टीम प्रबंधन के पास विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने का मौका नहीं होता. सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की शानदार पारी खेली औऱ अपनी काबिलियत दिखा दी है. शमी 2 मैचों में ही 9 विकेट ले चुके हैं. वो डेथ ओवर्स में विरोधियों को रोक रहे हैं.

रोहित शर्मा की टीम उनके द्वरा दिए गए हर रोल को सफलता पूर्वक निभा रही है. केएल राहुल ने विकेट के पीछे और विकेट के सामने अपनी ताकत दिखाई है. भारत के दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ग्रुप बनाकर विरोधियों का शिकार कर रहे हैं. तो वहीं विरोधी सिराज, बुमराह और शमी के बवंडर के से बच नहीं पा रहे हैं.

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव अपनी कलाइयों से सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की गेंदबाजी इकाई ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीका को पछाड़कर टॉप रेटेड गेंदबाजी बन गई है. ऐसे में टीम इंडिया की श्रीलंकाई टीम को दमदार चुनौती मिलने वाली है.

भारतीय टीम की एकमात्र कमजोर पक्ष युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का स्स्ते में पवेलियन लौट जाना है. श्रीलंका की टीम इसका फायदा उठना चाहेगी. श्रेयस अय्यर ने शार्ट बॉल के खिलाफ अपनी कमजोरी पर काबू पाने के लिए नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है लेकिन वो कितना काम आएगा ये तो मैच में ही पता चलेगा. तो वहीं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल ने डेंगू से लौटने के बाद अब तक जो तीन मैच खेले हैं. उनमें उनका प्रदर्शन फीका रहा है. गिल बहुत सॉफ्ट डिसमिसल के द्वारा पवेलियन लौटे हैं.

शुभमन गिल
शुभमन गिल

अय्यर ने अपना एकमात्र अर्धशतक (53) पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था. अय्यर वानखेड़े में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे. तो वहीं कप्तान रोहित अपने घरेलू मैदान पर जोश के साथ उतरने वाले हैं. रोहित को वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

श्रीलंका की टीम को इस विश्व कप में तमाम झटके लगे हैं. उनके कई खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए, जिसमें उनके कप्तान दासुन शनाका भी शामिल थे. टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. अब टीम इस टूर्नामेंट के बचे मैचों में जीत हासिल कर अपने विश्व कप अभियान का अंत अच्छा करना चाहेगी. टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा ने 6 मैचों में 331 रन बनाए हैं. वो विश्व कप 2023 में लगातार 4 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. टीम को पथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इस मैच में अगर श्रीलंका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी चलती है और टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज एक साथ शिकार करते हैं. तो टीम इंडिया को आसानी से घेरा जा सकता है लेकिन कागजों पर जाएं और आंकड़े देखें तो ये सभी सिर्फ बातें हीं नजर आती है. टीम इंडिया श्रीलंका पर मजूबत नजर आ रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला, वानखेड़े में 49वां शतक जड़ मचा सकते हैं हल्ला

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का 33वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है. ये मैच 2 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. भारतीय टीम की कप्तानी इस मैच में रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे तो वहीं, श्रीलंका की कप्तानी कुसल मेंडिस के हाथों में होगी. टीम इंडिया इस विश्व कप की सबसे मजबूत टीम है तो श्रीलंका अब तक सबसे कमजोर टीम में से एक साबित हुई हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 6 मैच खेल हैं और टीम 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बनी हुई है. श्रीलंका की टीम 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के बाद 4 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर 7 पर मौजूद है. भारत ने वनडे विश्व कप 2011 के फाइनल में श्रीलंका को धूल चटाकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था.

रोहित शर्मा की टीम ने 6 मैचों में बेहतरीन खेल का परिचय दिया है. टीम के लिए विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन खेल दिखाया है. विराट और राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 2 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद टीम को बचाया और अब तक कमाल का प्रदर्शन करते आ रहे हैं. मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखा दिया था कि वो क्या कर सकते हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ भी 4 विकेट झटका चुके हैं. टीम इंडिया बल्लेबाजी, गेंदबाजों और फील्डिंग तीनों क्षेत्रों में शानदार खेल दिखा रही है.

मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी

हार्दिक पांड्या की चोट के बाद रोहित शर्मा ने टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव किया और वो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ. अगर हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिगं के दौरान अपने टखने को घायल नहीं करते तो टीम प्रबंधन के पास विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ करने का मौका नहीं होता. सूर्य कुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 49 रनों की शानदार पारी खेली औऱ अपनी काबिलियत दिखा दी है. शमी 2 मैचों में ही 9 विकेट ले चुके हैं. वो डेथ ओवर्स में विरोधियों को रोक रहे हैं.

रोहित शर्मा की टीम उनके द्वरा दिए गए हर रोल को सफलता पूर्वक निभा रही है. केएल राहुल ने विकेट के पीछे और विकेट के सामने अपनी ताकत दिखाई है. भारत के दोनों स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जड़ेजा ग्रुप बनाकर विरोधियों का शिकार कर रहे हैं. तो वहीं विरोधी सिराज, बुमराह और शमी के बवंडर के से बच नहीं पा रहे हैं.

कुलदीप यादव
कुलदीप यादव

कुलदीप यादव अपनी कलाइयों से सनसनीखेज प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत की गेंदबाजी इकाई ऑस्ट्रेलियाई और साउथ अफ्रीका को पछाड़कर टॉप रेटेड गेंदबाजी बन गई है. ऐसे में टीम इंडिया की श्रीलंकाई टीम को दमदार चुनौती मिलने वाली है.

भारतीय टीम की एकमात्र कमजोर पक्ष युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का स्स्ते में पवेलियन लौट जाना है. श्रीलंका की टीम इसका फायदा उठना चाहेगी. श्रेयस अय्यर ने शार्ट बॉल के खिलाफ अपनी कमजोरी पर काबू पाने के लिए नेट्स पर जमकर अभ्यास किया है लेकिन वो कितना काम आएगा ये तो मैच में ही पता चलेगा. तो वहीं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले गिल ने डेंगू से लौटने के बाद अब तक जो तीन मैच खेले हैं. उनमें उनका प्रदर्शन फीका रहा है. गिल बहुत सॉफ्ट डिसमिसल के द्वारा पवेलियन लौटे हैं.

शुभमन गिल
शुभमन गिल

अय्यर ने अपना एकमात्र अर्धशतक (53) पाकिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था. अय्यर वानखेड़े में अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहेंगे. तो वहीं कप्तान रोहित अपने घरेलू मैदान पर जोश के साथ उतरने वाले हैं. रोहित को वानखेड़े स्टेडियम में खेलते हुए देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं.

श्रीलंका की टीम को इस विश्व कप में तमाम झटके लगे हैं. उनके कई खिलाड़ी चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए, जिसमें उनके कप्तान दासुन शनाका भी शामिल थे. टीम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही है. अब टीम इस टूर्नामेंट के बचे मैचों में जीत हासिल कर अपने विश्व कप अभियान का अंत अच्छा करना चाहेगी. टीम के लिए सदीरा समरविक्रमा ने 6 मैचों में 331 रन बनाए हैं. वो विश्व कप 2023 में लगातार 4 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं. टीम को पथुम निसांका और कप्तान कुसल मेंडिस से बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

इस मैच में अगर श्रीलंका की गेंदबाजी और बल्लेबाजी चलती है और टीम के गेंदबाज और बल्लेबाज एक साथ शिकार करते हैं. तो टीम इंडिया को आसानी से घेरा जा सकता है लेकिन कागजों पर जाएं और आंकड़े देखें तो ये सभी सिर्फ बातें हीं नजर आती है. टीम इंडिया श्रीलंका पर मजूबत नजर आ रही है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
ये खबर भी पढ़ें : विराट कोहली का श्रीलंका के खिलाफ जमकर चलता है बल्ला, वानखेड़े में 49वां शतक जड़ मचा सकते हैं हल्ला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.