ETV Bharat / sports

World Cup 2023 IND vs ENG: रोहित शर्मा ने लखनऊ में रचा इतिहास, 18000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले बने पांचवे बल्लेबाज - इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ

आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन पूरे कर लिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 3:42 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 3:51 PM IST

लखनऊ : भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 का 29वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 18000 रन पूरे कर लिए है. रोहित ये कारनामा करने वाले दुनियां के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं जबकि भारत की ओर से 18000 रन बनाने वाले पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं.

रोहित शर्मा ने पूरे किए 18000 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेल जा रहे इस मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. रोहित शर्मा ने इस मैच में पारी की धमाकेदार शुरूआत की. उन्होंने अपनी पहली 2 गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर डेविड विली के सामने 10 रन बटोर लिए. इसके बाद रोहित क्रीज पर खड़े रहे और पहले शुभमन गिल और विराट कोहली उनके सामने आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर भी आउट होकर चले गए.

रोहित ने चौका लगाकर हासिल किया कीर्तिमान
भारत की टीम ने 40 रन पर 12वें ओवर में अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद रोहित शर्मा क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 21वें ओवर की तीसरी गेंद पर आदिल राशिद को चौका लगाकर अपने 47 रन पूरे किए. ऐसा करते हुए रोहित शर्मा 18000 रन बनाने वाले दुनियां के 15वें और भारत के 5वें बल्लेबाज बन गए. रोहित शर्मा का ये बतौर कप्तान 100वां मैच था. उन्होंने अपने इस मैच को शानदार रिकॉर्ड बनाकर और यादगार बना दिया है. रोहित इस समय 49 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और भारत का स्कोर 81 रन पर 3 विकेट है.

रोहित शर्मा ने 52 टेस्ट मैचों में 3677 रन बनाए हैं. रोहित के नाम 256 वनडे में 10450 से ऊपर रन बना चुके हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में 148 मैचों में 3853 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए 18000 रन पूरे करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सौरव गांगुली, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ 18000 अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
भारत - सौरव गांगुली, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा
न्यूज़ीलैंड - रॉस टेलर
वेस्टइंडीज - क्रिस गेल, शिवनारायण चंद्रपॉल, ब्रायन लारा
दक्षिण अफ़्रीका - हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, जैक्स कैलिस
श्रीलंका - सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा
ये खबर भी पढ़ें : IND vs ENG World Cup 2023 : इंग्लैंड ने जीता टॉस, टूर्नामेंट में पहली बार पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया
Last Updated : Oct 29, 2023, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.