ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023: पुणे में जमकर चलता है केएल राहुल का बल्ला, बांग्लादेश के खिलाफ भी मचाया है जोरदार हल्ला - भारतीय क्रिकेट टीम

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में इंडियन क्रिकेट टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों धमाल मचा रहा है. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है. अब उनसे उम्मीद होगी कि पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे.

KL Rahul
केएल राहुल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 18, 2023, 5:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:02 PM IST

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल ने चोट के बाद एशिया कप में वापसी की थी और पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उन्होंने विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में शानदार 97 रनों की तूफानी पारी खेल इंडिया को जीत दिलाई थी. उनके बल्ले से विश्व कप में जमकर रन निकल रहे हैं. राहुल अब तक 3 मैचों में से केवल 2 मैचों में ही बल्लेबाजी की है और इस दौरान वो दोनों बार नाबाद लौटे हैं. उनके बल्ले से अब तक 116 रन निकले हैं.

केएल राहुल
KL Rahul

पुणे में जमकर चलता है राहुल का बल्ला
टीम इंडिया को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में केएल राहुल से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी क्योंकि उनका बल्ला पुणे के इस स्टेडियम में जमकर चलता है. राहुल ने इस मैदान पर 4 मैचों में 61.66 की शानदार औसत और 95.85 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतकी की मदद से 185 रन बनाए हैं. इस मैदान पर राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है. इस मैदान पर भारत के लिए विराट कोहली ने 7 परियों में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए हैं. विराट के अलावा शिखर धवन ने यहां 7 पारियों में 280 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश को राहुल से होगा खतरा
केएल राहुल का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वो 5 मैचों में 38.20 की औसत से बांग्लादेश के खिलाफ 191 रन अब तक बना चुके हैं. केएल राहुल ने साल 2023 में 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 647 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन नाबाद रहा है जो एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. अब विश्व कप में केएल राहुल से भारतीय फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में अपने धमाकेदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाजों का आईसीसी रैंकिंग में बोलबाला, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों बल्ले के साथ-साथ विकेट के पीछे भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. राहुल ने चोट के बाद एशिया कप में वापसी की थी और पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. उन्होंने विश्व कप 2023 के पहले ही मैच में शानदार 97 रनों की तूफानी पारी खेल इंडिया को जीत दिलाई थी. उनके बल्ले से विश्व कप में जमकर रन निकल रहे हैं. राहुल अब तक 3 मैचों में से केवल 2 मैचों में ही बल्लेबाजी की है और इस दौरान वो दोनों बार नाबाद लौटे हैं. उनके बल्ले से अब तक 116 रन निकले हैं.

केएल राहुल
KL Rahul

पुणे में जमकर चलता है राहुल का बल्ला
टीम इंडिया को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाने वाला है. इस मैच में केएल राहुल से एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी क्योंकि उनका बल्ला पुणे के इस स्टेडियम में जमकर चलता है. राहुल ने इस मैदान पर 4 मैचों में 61.66 की शानदार औसत और 95.85 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ 1 शतक और 1 अर्धशतकी की मदद से 185 रन बनाए हैं. इस मैदान पर राहुल का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 108 रन रहा है. इस मैदान पर भारत के लिए विराट कोहली ने 7 परियों में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए हैं. विराट के अलावा शिखर धवन ने यहां 7 पारियों में 280 रन बनाए हैं.

बांग्लादेश को राहुल से होगा खतरा
केएल राहुल का बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वो 5 मैचों में 38.20 की औसत से बांग्लादेश के खिलाफ 191 रन अब तक बना चुके हैं. केएल राहुल ने साल 2023 में 16 वनडे मैचों की 14 पारियों में 647 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 111 रन नाबाद रहा है जो एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ आया था. अब विश्व कप में केएल राहुल से भारतीय फैंस को बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में अपने धमाकेदार प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद होगी.

ये खबर भी पढ़ें: ICC ODI Rankings: भारतीय बल्लेबाजों का आईसीसी रैंकिंग में बोलबाला, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग
Last Updated : Oct 18, 2023, 6:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.