नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर को वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. भारतीय टीम के हालिया फॉर्म को देखे तो रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम का इतिहास देखें तो पैट कमिंस की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया का वनडे विश्व कप इतिहास में ये आठवां फाइनल मुकाबला होगा. जबकि भारत की टीम का ये चौथा फाइनल मुकाबला होगा.
-
The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
">The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZVThe #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
ऑस्ट्रेलिया 5 बार की विश्व चैंपियन है तो वहीं, भारत 2 बार की विश्व विजेता है. तो आइए आज हम वनडे विश्व कप में अब तक इन दोनों टीमों की बीच हुई टक्कर की बात करते हैं और जानते हैं कि कब किसी टीम ने बाजी मारी और विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के आंकड़े क्या कहते हैं.
-
Australia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJz
">Australia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJzAustralia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJz
भारत और ऑस्ट्रेलिया का वनडे विश्व कप में हेड टू हेड
वनडे विश्व कप के इतिहास में अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आपस में कुल 13 मैच खेले हैं. इस दौरान भारत ने 5 मैचों में जबिक ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैचों में जीत हासिल की है. इन दोनों टीमों के बीच हुए नॉकआउट मैचों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच टक्कर 3 बार हुई है. जिसमें से सिर्फ भारत को 1 बार जीत मिली है जबिक 2 बार उसे हार का सामना करना पड़ा है. अब एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच 2023 विश्व कप का फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस बार कौनसी टीम बाजी मारेगी ये देखना काफी दिलचस्प होगा.
-
Australia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJz
">Australia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJzAustralia won their 3⃣rd World Cup title in 2003🏆
— CricTracker (@Cricketracker) November 17, 2023
Can India lift their 3⃣rd World Cup title in 2023? pic.twitter.com/m4DpsaIPJz
1 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल (2003 विश्व कप)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2003 वनडे विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था. इस महामुकाबले में ऑस्ट्रे़लिया ने 50 ओवर की समाप्ति पर 2 विकेट खोकर 359 रन बनाए थे. भारतीय टीम 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39.2 ओवर में 234 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 125 रनों से भारत को हारकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के ये फाइनल मैच साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुआ था.
2 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया क्वार्टर फाइनल (2011 विश्व कप)
भारत और ऑस्ट्रेलिया 2011 विश्व कप के क्वार्टर में एक दूसरे से भिड़े थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 260 रन बनाए. भारतीय टीम ने इस लक्ष्य का पीछा 47.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर कर लिया. इसके साथ ही भारत ने 14 गेंद बाकी रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के सपने तो तोड़ उन्हें बाहर कर दिया.
3 - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल (2015 विश्व कप)
वनडे विश्व कप 2015 में भारत डिफेंडिंग चैंपियन था. टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टकराई थी. इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हारकर ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ दिया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 328 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत 46.5 ओवर में 233 रनों पर ऑलआउट हो गई और 95 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही भारत 2011 में जीता हुआ अपना टाइटल डिफेंड नहीं कर पाई और फाइनल से पहले बाहर हो गई.
अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 2023 वनडे विश्व कप में दूसरी बार एक दूसरे से भिड़ने वाली है. वहीं नॉकआउट मैचों की बात करें तो विश्व कप के इतिहास में चौथी बार इन दोनों टीमों के बीच जंग होने वाली है. जबिक दूसरी बार ये दोनों टीमें फाइनल खेलेंगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विश्व विजेता का ताज किसके सिर पर सजता है.