पाटण (गुजरात): क्रिकेट फैंस पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खुमार छाया हुआ है. क्रिकेट फैंस स्टेडियम और टीवी पर मैच का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों की इस दीवानगी में क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले सट्टेबाज भी सक्रिय हो जाते हैं. क्रिकेट पर सट्टा पिछले एक दशक से ऑनलाइन खेला जा रहा है. पाटण शहर के मातरवाडी इलाके के दो लोग इस तरह का ऑनलाइन सट्टा खेल रहे थे. पाटण एलसीबी ने सूचना पर कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मातरवाडी क्षेत्र विट्ठलविला सोसायटी बिल्डिंग नं. 87 में वर्ल्ड कप मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लग रहा है. इसकी जानकारी पाटण एलसीबी को निजी तौर पर मिली. एलसीबी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जब दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया, तो वह एक ऑनलाइन स्पोर्ट्स वेबसाइट पर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड विश्व कप मैच पर सट्टा लगा रहे थे.
पुलिस ने मौके से 11 मोबाइल, टैबलेट, वाईफाई राउटर, मोबाइल चार्जर, इलेक्ट्रिक बोर्ड और ऑनलाइन सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान जब्त किए हैं. इस घटना में पुलिस ने पाटण के रहने वाले दो आरोपियों ठक्कर अल्पेश भानजीभाई और ठक्कर दशरथ उर्फ दीपक भानजीभाई के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है और कानूनी कार्रवाई की है.
पाटण एलसीबी के पी. आई परमार ने बताया कि पाटन एलसीबी को सूचना मिली कि विट्ठलविला सोसायटी स्थित मकान में पिछले एक सप्ताह से एक दिवसीय क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. जिसके आधार पर पुलिस ने वहां छापा मारा और दो लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पाया. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है.