नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मैच में क्रिकेट फैंस को कांटे की टक्कर देखने के लिए मिलने वाली है. भारत की टीम जहां एक ओर अपनी दमदार गेंदबाजी के चलते विरोधियों को सस्ते में आउट कर रही है तो वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी विरोधी टीमों को पस्त हुए नजर आ रहे हैं. आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के बीच धमाकेदार जंग देखने को मिलने वाली है. तो आइए इससे पहले दोनों टीमों के गेंदबाजों के खतरनाक प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.
भारत के गेंदबाज उगल रहे हैं आग
- मोहम्मद शमी भारतीय गेंदबाजी की मजूबत कड़ी बने हुए हैं. उन्होंने अब तक विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट भी झटक चुके हैं. शमी अब तक 6 मैचों में 23 विकेट झटक चुके हैं. वो 3 बार फाइव विकेट हॉल ले चुके हैं जबिक 1 बार 4 विकेट भी झटक चुके हैं. अब फाइनल मैच में उनके ऊपर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का जिम्मा होगा.
- जसप्रीत बुमराह भारत के लिए इस विश्व कप में सबसे ज्यादा कंजूस गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया है. बुमराह ने अब तक 3.39 की इकोनमी से रन देते हुए 10 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं.
- मोहम्मद सिराज अभी तक उम्मीदों के मुताबित इस विश्व कप में प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. अब उनसे उम्मीद होगी कि वो फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन दें. उनके नाम 10 मैचों में अब तक 13 विकेट दर्ज हैं.
- कुलदीप यादव भारतीय स्पिन गेंदबाजी की धुरी रहे है. उन्होंने अहम मौकों पर टीम के लिए विकेट निकाले हैं. विरोधी टीम के बल्लेबाजों को कुलदीप ने इस विश्व कप में खामोश रखा है. कुलदीप अब तक 10 मैचों में 15 विकेट झटक चुके हैं.
- भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने इस विश्व कप में कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इस विश्व कप में भारत के लिए 1 बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है. वो 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं. अब अहमदाबाद में उनके पास करिशमाई गेंदबाजी करने का मौका होगा.
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज हो सकते हैं खतरनाक
- भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के गेंदाबजों से कड़ा मुकाबला मिलने वाला है. भारतीय सरजमीं पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जम्पा उनके लीडिंग विकेट टेकर हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनके खिलाफ आक्रमक रवैया इख्तियार करना होगा. जम्पा अब तक 10 मैचों में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने इस विश्व कप में 3 बार 4 विकेट हासिल किए हैं.
- ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के कंधों पर होगा. इन दोनों के ऊपर शुरुआती विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी. इस टूर्नामेंट में इन दोनों गेंदबाजों ने विरोधी टीम के टॉप ऑरर्ड बल्लेबाजों को विकेट चटकाकर उन्हें सस्ते में पवेलियन भेजा है. लीग मैच के शुरुआती मैच में इन्होंने भारत के टॉप 3 बल्लेबाजों को शून्य पर पवेलियन भेज दिया है.
- इस विश्व कप में मिचेल स्टार्क ने 9 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. जोश हेजलवुड ने 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी 10 मैचों में 13 विकेट चटका चुके हैं. गेंद से कंगारूओं के लिए ग्लेन मैक्सवेल भी 5 विकेट चटका चुके हैं.
-
India and Australia are brimming with bowlers who could influence the #CWC23 finale at any point 🔥
— ICC (@ICC) November 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The five epic duels that could swing the epic showdown 👉 https://t.co/jB1RlZImt1 pic.twitter.com/VaShEza5kk
">India and Australia are brimming with bowlers who could influence the #CWC23 finale at any point 🔥
— ICC (@ICC) November 18, 2023
The five epic duels that could swing the epic showdown 👉 https://t.co/jB1RlZImt1 pic.twitter.com/VaShEza5kkIndia and Australia are brimming with bowlers who could influence the #CWC23 finale at any point 🔥
— ICC (@ICC) November 18, 2023
The five epic duels that could swing the epic showdown 👉 https://t.co/jB1RlZImt1 pic.twitter.com/VaShEza5kk
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नवंबर) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये फाइनल मैच खेला जाने वाला है. इस मैच को गेंदबाज ही अपनी टीम को जीताएंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज विरोधी टीम को सस्ते में पवेलियन भेजते हैं या फिर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज अहमदाबाद में चमक बिखेरेंगे.
-
The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV
">The #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZVThe #CWC23 Finalists are confirmed 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) November 16, 2023
India 🆚 Australia
🏟️ Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👌🏻#TeamIndia | #MenInBlue pic.twitter.com/QNFhLjbJZV