ETV Bharat / sports

Cricket World Cup 2023 : भारत को लगा बड़ा झटका, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए शुभमन गिल - bcci

अस्वस्थ (डेंगू) होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के पहले मैच से बाहर होने वाले दाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेले जाने वाले मैच से भी बाहर हो गए हैं.

shubman gill
शुभमन गिल
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 4:28 PM IST

हैदराबाद : भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाना है. लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और वो इस मैच से बाहर हो गए हैं. डेंगू से पीड़ित गिल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी.

बीसीसीआई ने गिल की बिमारी को लेकर एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. ओपनर बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.'

बता दें कि गिल का अस्वस्थ होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वर्ल्ड कप मैचों में उनका खेलना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके स्थान पर खेलने वाले ईशान किशन कुछ कमाल नहीं कर सके थे और गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. वर्ल्ड कप में भारत अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं ले सकता है, और फिर 14 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना बहु-प्रतिक्षित मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है. ऐसे में टीम इंडिया के प्रशंसक रही कामना करेंगे कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्णत: स्वस्थ हो जाएं.

  • BCCI confirms Shubman Gill will won't be travelling with Team India to Delhi.

    He will stay back in Chennai with India medical team. pic.twitter.com/nWKYU2xeZ0

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

हैदराबाद : भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच खेला जाना है. लेकिन, इससे पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दाएं हाथ के स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे और वो इस मैच से बाहर हो गए हैं. डेंगू से पीड़ित गिल रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी.

बीसीसीआई ने गिल की बिमारी को लेकर एक मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, 'टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल 9 अक्टूबर 2023 को टीम के साथ दिल्ली की यात्रा नहीं करेंगे. ओपनर बल्लेबाज जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में टीम के पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम के अगले मैच में नहीं खेल पाएंगे. वह चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे.'

बता दें कि गिल का अस्वस्थ होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है. गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वर्ल्ड कप मैचों में उनका खेलना बेहद जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उनके स्थान पर खेलने वाले ईशान किशन कुछ कमाल नहीं कर सके थे और गोल्डन डक पर आउट हो गए थे. वर्ल्ड कप में भारत अफगानिस्तान को भी हल्के में नहीं ले सकता है, और फिर 14 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना बहु-प्रतिक्षित मैच में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होना है. ऐसे में टीम इंडिया के प्रशंसक रही कामना करेंगे कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पूर्णत: स्वस्थ हो जाएं.

  • BCCI confirms Shubman Gill will won't be travelling with Team India to Delhi.

    He will stay back in Chennai with India medical team. pic.twitter.com/nWKYU2xeZ0

    — CricketMAN2 (@ImTanujSingh) October 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.