हैमिल्टन: भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शनिवार को कहा कि बाएं हाथ की यास्तिका भाटिया द्वारा की गई अच्छी शुरुआत ने उन्हें बड़ी पारी खेलने का आत्मविश्वास दिया. भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट खोकर 317 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें स्मृति ने 123 रन बनाए, जबकि हरमनप्रीत कौर ने 109 रन बनाए.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसमें टीम की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया के बीच 49 रन की साझेदारी हुई, जिसमें बल्लेबाज भाटिया 21 गेंदों में 31 रन बनाकर गेंदबाज सेलमान के ओवर में आउट हो गईं.
हालांकि, भाटिया के बाद दो और बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीकीं और कप्तान मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) जल्द ही वापस पवेलियन लौट गईं.
ये भी पढ़ें- अपनी बल्लेबाजी से सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाले बच्चे ने किया तेंदुलकर के साथ अभ्यास
उसके बाद बल्लेबाजी करने आईं हरमनप्रीत कौर ने शआनदार शुरुआत की और मंधाना के साथ चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी निभाई. दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोका. स्मृति ने 119 गेंदों में दो छक्के और 13 चौके के साथ 123 रन की पारी खेली और गेंदबाज शमिलिया कॉनेल के ओवर में आउट हो गईं. वहीं, हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों में दो छक्के और दस चौके के साथ 109 रन की पारी खेली और गेंदबाज आलिया एलेने के ओवर में आउट हो गईं.
टीम में दो जोरदार शतक के बीच टीम ने पचास ओवर में आछ विकेट खोकर 317 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका टीम की गेंदबाज अनीसा मोहम्मद ने दो विकेट चटकाए. वहीं, शमिलिया कॉनेल, शकीरा सेलमैन, आलिया एलेने, डी डौटिन और मैथ्यूज ने 1-1 विकेट लिए.
इस दौरान स्मृति मंधाना ने कहा, यास्तिका भाटिया के साथ शानदार शुरुआती साझेदारी अच्छी रही क्योंकि उस पारी से हमे एक बड़ा लक्ष्य बनाने में आत्मविश्वास मिला और हरमनप्रीत के साथ एक लंबी साझेदारी, जिसमें टीम को एक बड़ा स्कोर बनाने में मदद मिली.
संक्षिप्त स्कोर:
भारत: 317/8 (स्मृति मंधाना 123, हरमनप्रीत कौर 109, अनीसा मोहम्मद 2/59)