ETV Bharat / sports

Women World Cup 2022: शनिवार को इन-इन दिग्गज टीमों के बीच होगा मुकाबला - Australia vs England

आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की जंग जारी है. आज यानी 4 मार्च से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं, पहले दिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया.

womens world cup 2022  womens world cup  Sports News  Cricket News  bangladesh vs south africa  Australia vs England  wwc 2022
womens-world-cup-2022
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 7:39 PM IST

हैदराबाद: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की जंग जारी है. 4 मार्च से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं, पहले दिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रन से हरा दिया. शनिवार (5 मार्च) को बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी.

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa) शनिवार को अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ खेलकर करेगी. मैच भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे शुरू होगा. बतौर कप्तान मुकाबले में निगर सुल्ताना और सुने लूस आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: Women World Cup: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया

वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम, आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लीग गेम में इंग्लैंड महिलाओं के खिलाफ हॉर्न बजाएगी. यह मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. इंग्लैंड महिला गत चैंपियन हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला रिकॉर्ड चैंपियन हैं. खेल सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. बता दें, भारत में लाइव मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क चैनल पर होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test: पंत की शानदार बल्लेबाजी, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 357/6

बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्क्वॉड

फरजाना होक, मुर्शिदा खातून, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्टरी, लता मंडल, रूमाना खातून, निगर सुल्तान, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, फारिया तृष्णा, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, ऋतू मोनी, संजीदा एकतर मेघला और सुरैया एजमीन.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम स्क्वॉड

एंड्री स्टेन, लारा गुडाल, लौरा वोल्वार्ड, लिजेल ली, मिग्नोन डू प्रीज, एनी बॉश, क्लो ट्राइऑन, डेल्मारी टकर, मार्जिनाने कप्प, नादीन डी क्लर्क, नोनदुमिसु, सुने लूस, सिनालो जाफ्टा, ताजमिन ब्रिट्स, तृषा चेट्टी, अयाबांगा खाका, मस्बत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, रेसीब नटोज़ाखे, शबनीम इस्माइल और तुमी सेखुखुने.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने इस दिग्गज कोच को अपने साथ जोड़ा

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

राचेल हेन्स, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, जेस जोनासेन, अलाना किंग और मेगन शुट्ट.

womens world cup 2022  womens world cup  Sports News  Cricket News  bangladesh vs south africa  Australia vs England  wwc 2022
Australia Women vs England Women

इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस.

हैदराबाद: आईसीसी महिला विश्व कप 2022 की जंग जारी है. 4 मार्च से इसकी शुरुआत हो चुकी है. वहीं, पहले दिन वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को तीन रन से हरा दिया. शनिवार (5 मार्च) को बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच टक्कर होगी.

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh Women Cricket Team) और दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम (South Africa) शनिवार को अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत एक दूसरे के खिलाफ खेलकर करेगी. मैच भारतीय समयनुसार सुबह 3:30 बजे शुरू होगा. बतौर कप्तान मुकाबले में निगर सुल्ताना और सुने लूस आमने-सामने होंगी.

यह भी पढ़ें: Women World Cup: वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया

वहीं ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम, आईसीसी महिला विश्व कप 2022 के लीग गेम में इंग्लैंड महिलाओं के खिलाफ हॉर्न बजाएगी. यह मैच हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जाएगा. इंग्लैंड महिला गत चैंपियन हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला रिकॉर्ड चैंपियन हैं. खेल सुबह 6.30 बजे से शुरू होगा. बता दें, भारत में लाइव मैचों का प्रसारण स्टार नेटवर्क चैनल पर होगा.

यह भी पढ़ें: IND vs SL 1st Test: पंत की शानदार बल्लेबाजी, स्टंप्स तक भारत का स्कोर 357/6

बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्क्वॉड

फरजाना होक, मुर्शिदा खातून, शरमीन अख्तर, सोभना मोस्टरी, लता मंडल, रूमाना खातून, निगर सुल्तान, शमीमा सुल्ताना, फाहिमा खातून, फारिया तृष्णा, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर, ऋतू मोनी, संजीदा एकतर मेघला और सुरैया एजमीन.

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम स्क्वॉड

एंड्री स्टेन, लारा गुडाल, लौरा वोल्वार्ड, लिजेल ली, मिग्नोन डू प्रीज, एनी बॉश, क्लो ट्राइऑन, डेल्मारी टकर, मार्जिनाने कप्प, नादीन डी क्लर्क, नोनदुमिसु, सुने लूस, सिनालो जाफ्टा, ताजमिन ब्रिट्स, तृषा चेट्टी, अयाबांगा खाका, मस्बत क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, रेसीब नटोज़ाखे, शबनीम इस्माइल और तुमी सेखुखुने.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने इस दिग्गज कोच को अपने साथ जोड़ा

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

राचेल हेन्स, एलिसा हीली, मेग लैनिंग, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, जेस जोनासेन, अलाना किंग और मेगन शुट्ट.

womens world cup 2022  womens world cup  Sports News  Cricket News  bangladesh vs south africa  Australia vs England  wwc 2022
Australia Women vs England Women

इंग्लैंड महिला टीम की प्लेइंग इलेवन

लॉरेन विनफील्ड, टैमी ब्यूमोंट, हीथर नाइट (कप्तान), नताली साइवर, एमी जोन्स (विकेटकीपर), सोफिया डंकले, डेनिएल व्याट, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, अन्या श्रुबसोल और केट क्रॉस.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.