नई दिल्ली : महिला टी20 विश्व कप में दुनिया की दस टीमें भाग ले रही हैं. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ग्रुप ए में मेजबान दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ है. वहीं ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, आयरलैंड और वेस्ट इंडीज शामिल हैं. भारत विश्व कप 2020 का उप विजेता है.
ऑस्ट्रेलिया ने जीते ज्यादा मैच
ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 विश्व कप ( Women T20 World Cup ) का पांच बार चैंपियन बना है. विश्व कप में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीम भी ऑस्ट्रेलिया है. कंगारू टीम ने सबसे ज्यादा 38 मैच खेले हैं. जिसमें 30 में उन्हें जीत मिली और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड 33 में से 24 मैच जीत कर दूसरे और न्यूजीलैंड 32 में से 22 मैच जीत कर तीसरे स्थान पर है. वहीं, भारत ने 31 मैचों में से 17 में जीते दर्ज की है.
सूजी बेट्स टॉप रन स्कोरर
विश्व कप की टॉप रन स्कोरर न्यूजीलैंड की पूर्व कप्तान सूजी बेट्स ( Suzie Bates ) हैं. उन्होंने 32 मैचों में 929 रन बनाए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग दूसरे और तीसरे नंबर पर है. टेलर ने 29 मैचों में 881 रन और लेनिंग ने 29 मैचों में 843 रन बनाए हैं. इस संस्करण में टेलर और लेनिंग सूजी बेट्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
पहला संस्करण जीता था इंग्लैंड
महिला टी20 विश्व कप के सात संस्करण ( 2009, 2010, 2012, 2014, 2016, 2018, 2020 ) आयोजित किए जा चुके हैं. पहला संस्करण इंग्लैंड में 2009 में आयोजित किया गया था. इंग्लैंड पहली बार न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर चैंपियन बना था. साल 2012 तक टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलतीं थीं, जिनकी संख्या 2014 में 10 हो गई.