ETV Bharat / sports

Women's Asia Cup 2022 Final : सातवां एशिया कप खिताब जीतने के लिए बेताब है भारतीय महिला क्रिकेट टीम - Indian Cricket Team Asia Cups Records

महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका से भिड़ते हुए अपना भारतीय टीम सातवां एशिया कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी, तो वहीं श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम पुरुषों की तर्ज पर अबकी बार अपना पहला एशिया कप 2022 का खिताब जीतने की कोशिश करेगी.

Harmanpreet Kaur Chamari Athapaththu  Womens Asia Cup 2022 Final IND Women vs SL Women Sylhet International Cricket Stadium
महिला एशिया कप 2022 फाइनल
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 9:51 AM IST

सिलहट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) शनिवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका से भिड़ते हुए अपना सातवां एशिया कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी तो वहीं श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम (Srilankan Women's Cricket Team) पुरुषों की तर्ज पर अबकी बार अपना पहला एशिया कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. श्रीलंकाई टीम दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने शानदार रिकॉर्ड्स (Indian Cricket Team Asia Cups Records) के साथ मैदान पर जा रही है.

भारत व श्रीलंका के बीच आखिरी पांच मुकाबले (HEAD TO HEAD LAST 5 MATCHES)

  • 1 अक्टूबर 2022 को भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया
  • 27 जून 2022 श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
  • 25 जून 2022 भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
  • 23 जून 2022 को भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराया
  • 29 फरवरी 2020 को भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

अब तक एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के साथ भारतीय टीम का 4 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें हर बार भारतीय टीम विजेता बनकर लौटी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक खेले गए एशिया कप के सभी फाइनल खेलने वाली इकलौती टीम के साथ साथ 6 एशिया कप जीतने वाले टीम है. भारत केवल एकबार 2018 में मलेशिया में खेले फाइनल में बांग्लादेश से हार गयी थी. इसके अलावा अब तक फाइनल में भारत ने 4 बार श्रीलंका को और 2 बार पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता है.

अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के साथ, भारत एशिया कप में प्रयोग करने की तलाश में है. श्रीलंका के खिलाफ संयोग से अपना पहला मैच जीतने के बाद, भारत ने अपने बाद के मैचों में कई प्रयोग किए हैं, हालांकि यह पाकिस्तान के खिलाफ कारगर नहीं रहा था और इस सीरीज में इकलौत मैच हार गयी थी. मध्य-क्रम को खेल का समय देने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा कि एक ऐसा पहलू जिसने उन्हें दबाव की स्थितियों में बड़े नॉकआउट मैच जीतने में मदद की, चल रहे एशिया कप में भारत का प्रमुख विषय रहा है.

Harmanpreet Kaur Chamari Athapaththu  Womens Asia Cup 2022 Final
महिला एशिया कप 2022 फाइनल

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के रन बनाने के साथ, जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्तमान में सात मैचों में 71.66 के औसत और 137.82 के स्ट्राइक-रेट से 215 रन के साथ रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. जेमिमा टी20 टीम में वापसी करने के बाद से बेहतर कर रही हैं. मेघना ने भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत इस बात से बहुत खुश होगा कि राष्ट्रमंडल खेलों 2022 और इंग्लैंड दौरे के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी कुछ रन बनाने में कामयाबी हासिल की है. उनके रन बनाने से खिताबी मुकाबले से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी पर अधिक भरोसा है.

दूसरी ओर, श्रीलंका दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर एक रन से रोमांचक जीत की बदौलत 14 साल बाद महिला एशिया कप के फाइनल में है. चमारी अथापथु की अगुवाई वाली टीम ने एशिया कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए अंतिम दो ओवरों में 12 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया. हालांकि चमारी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रही हैं. हर्षिता मडावी और निलाक्षी डी सिल्वा ने ओशादी रणसिंघे जैसे अन्य खिलाड़ियों के कैमियो के साथ बड़ा काम किया है. गेंद से बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रनवीरा (12 विकेट) श्रीलंका के लिए अहम खिलाड़ी रही हैं.

इसे भी देखें : एशिया कप 2022 : फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का दावा मजबूत, ऐसे हैं आंकड़े

पुरुषों की टीम ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप ट्रॉफी जीतने के लिए सभी को चौंका दिया था. श्रीलंका को बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता के चैंपियन होने के लिए अपने समकक्षों के साथ शामिल होने के लिए बहुत प्रेरित होना चाहिए. लेकिन एक और एशिया कप खिताब जीतने के अलावा बड़ी तस्वीर पर नजर रखने वाली भारतीय टीम के लिए चुनौती बहुत बड़ी होगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सब्निेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और के.पी. नवगीर.

श्रीलंकाई टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेट-कीपर), कौशानी नुथ्यंगना, ओशदी रणसिंघे, मालशा शहानी, मदुशिका मेथ्ताानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया और थारिका सेवंडी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिलहट : भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) शनिवार को सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Sylhet International Cricket Stadium) में महिला एशिया कप 2022 के फाइनल में आत्मविश्वास से भरी श्रीलंका से भिड़ते हुए अपना सातवां एशिया कप खिताब जीतने के लिए जोर लगाएगी तो वहीं श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम (Srilankan Women's Cricket Team) पुरुषों की तर्ज पर अबकी बार अपना पहला एशिया कप का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. श्रीलंकाई टीम दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने शानदार रिकॉर्ड्स (Indian Cricket Team Asia Cups Records) के साथ मैदान पर जा रही है.

भारत व श्रीलंका के बीच आखिरी पांच मुकाबले (HEAD TO HEAD LAST 5 MATCHES)

  • 1 अक्टूबर 2022 को भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया
  • 27 जून 2022 श्रीलंका ने भारत को 7 विकेट से हराया
  • 25 जून 2022 भारत ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
  • 23 जून 2022 को भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराया
  • 29 फरवरी 2020 को भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

अब तक एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका के साथ भारतीय टीम का 4 बार मुकाबला हो चुका है, जिसमें हर बार भारतीय टीम विजेता बनकर लौटी है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब तक खेले गए एशिया कप के सभी फाइनल खेलने वाली इकलौती टीम के साथ साथ 6 एशिया कप जीतने वाले टीम है. भारत केवल एकबार 2018 में मलेशिया में खेले फाइनल में बांग्लादेश से हार गयी थी. इसके अलावा अब तक फाइनल में भारत ने 4 बार श्रीलंका को और 2 बार पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता है.

अगले साल दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के साथ, भारत एशिया कप में प्रयोग करने की तलाश में है. श्रीलंका के खिलाफ संयोग से अपना पहला मैच जीतने के बाद, भारत ने अपने बाद के मैचों में कई प्रयोग किए हैं, हालांकि यह पाकिस्तान के खिलाफ कारगर नहीं रहा था और इस सीरीज में इकलौत मैच हार गयी थी. मध्य-क्रम को खेल का समय देने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा कि एक ऐसा पहलू जिसने उन्हें दबाव की स्थितियों में बड़े नॉकआउट मैच जीतने में मदद की, चल रहे एशिया कप में भारत का प्रमुख विषय रहा है.

Harmanpreet Kaur Chamari Athapaththu  Womens Asia Cup 2022 Final
महिला एशिया कप 2022 फाइनल

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के रन बनाने के साथ, जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्तमान में सात मैचों में 71.66 के औसत और 137.82 के स्ट्राइक-रेट से 215 रन के साथ रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. जेमिमा टी20 टीम में वापसी करने के बाद से बेहतर कर रही हैं. मेघना ने भी मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत इस बात से बहुत खुश होगा कि राष्ट्रमंडल खेलों 2022 और इंग्लैंड दौरे के दौरान खराब प्रदर्शन के बाद सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने भी कुछ रन बनाने में कामयाबी हासिल की है. उनके रन बनाने से खिताबी मुकाबले से पहले भारत को अपनी बल्लेबाजी पर अधिक भरोसा है.

दूसरी ओर, श्रीलंका दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर एक रन से रोमांचक जीत की बदौलत 14 साल बाद महिला एशिया कप के फाइनल में है. चमारी अथापथु की अगुवाई वाली टीम ने एशिया कप फाइनल में प्रवेश करने के लिए अंतिम दो ओवरों में 12 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया. हालांकि चमारी बड़ी पारी खेलने में असमर्थ रही हैं. हर्षिता मडावी और निलाक्षी डी सिल्वा ने ओशादी रणसिंघे जैसे अन्य खिलाड़ियों के कैमियो के साथ बड़ा काम किया है. गेंद से बाएं हाथ की स्पिनर इनोका रनवीरा (12 विकेट) श्रीलंका के लिए अहम खिलाड़ी रही हैं.

इसे भी देखें : एशिया कप 2022 : फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का दावा मजबूत, ऐसे हैं आंकड़े

पुरुषों की टीम ने सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप ट्रॉफी जीतने के लिए सभी को चौंका दिया था. श्रीलंका को बहु-राष्ट्र प्रतियोगिता के चैंपियन होने के लिए अपने समकक्षों के साथ शामिल होने के लिए बहुत प्रेरित होना चाहिए. लेकिन एक और एशिया कप खिताब जीतने के अलावा बड़ी तस्वीर पर नजर रखने वाली भारतीय टीम के लिए चुनौती बहुत बड़ी होगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, सब्निेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव और के.पी. नवगीर.

श्रीलंकाई टीम: चमारी अथापथु (कप्तान), हसीनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेट-कीपर), कौशानी नुथ्यंगना, ओशदी रणसिंघे, मालशा शहानी, मदुशिका मेथ्ताानंद, इनोका रणवीरा, रश्मि सिल्वा, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया और थारिका सेवंडी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.