नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज वार्नर के संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग को लेकर जद्दोजहद जारी है. इस बात के भी कयास लगाए जा रहे हैं कि स्टीव स्मिथ से ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग कराई जा सकती है. स्मिथ ने कहा कि अगर वार्नर के बाद मुझे यह चुनोती लेने की जरुरत पड़ी तो मैं इसको लेने का इच्छुक हूं. उन्होंने कहा कि अगर टीम और चयनकर्ता इसके लिए उत्सुक है तो वह शीर्ष क्रम में जाने की रुची रखते हैं. और वह ओपनिंग करके खुश रहेंगे.
-
A new role for Steve Smith? 👀
— ICC (@ICC) January 7, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More 👉 https://t.co/upcjhz5p3a#WTC25 pic.twitter.com/ZZOsEQLtY4
">A new role for Steve Smith? 👀
— ICC (@ICC) January 7, 2024
More 👉 https://t.co/upcjhz5p3a#WTC25 pic.twitter.com/ZZOsEQLtY4A new role for Steve Smith? 👀
— ICC (@ICC) January 7, 2024
More 👉 https://t.co/upcjhz5p3a#WTC25 pic.twitter.com/ZZOsEQLtY4
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज शेन वाटसन ने कहा था कि मुझे स्टीव स्मिथ ने ओपनिंग कराने का विचार पसंद आया. उन्होंने कहा था कि उनके पास तकनीक है और उनको चुनोती की जरूरत है. एलेक्स कैरी ने भी वाटसन की बात का समर्थन करते हुए कहा था कि स्मिथ जहां चाहे बल्लेबाजी कर सकते हैं.
इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में वार्नर की जगह लेने के लिए कैमरून बैनक्रॉफ्ट, मार्कस हैरिस, कैमरून ग्रीन और मैट रेनशॉ जैसे बल्लेबाजों का नाम सामने आ रहा है. अब स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुस्चगने का नाम भी ओपनर बल्लेबाज के रूप में प्रमुखता से लिया जा रहा है. वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया 17 जनवरी से घरेलू सीरीज खेलने वाली है.
बता दें कि वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी. इसके बीच में ही उन्होंने वनडे से संन्यास की भी घोषणा कर दी थी. हालांकि, उन्होंने इस बात को कहा था कि वह 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियन ट्रॉफी में खेल सकते हैं.