ETV Bharat / sports

अभ्यास सत्र के दौरान फिर कनकशन का शिकार हुए विल पुकोवस्की - क्रिकेट न्यूज

क्रिकेट विक्टोरिया ने गुरूवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट विक्टोरिया इसकी पुष्टि करता है कि विल पुकोवस्की को पिछले मंगलवार अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी."

will pucovski gets concussion again for the 9th time in his career
will pucovski gets concussion again for the 9th time in his career
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 3:50 PM IST

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी टेस्ट बल्लेबाज विल पुकोवस्की पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने के कारण कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए.

पुकोवस्की अपने कैरियर में नौ बार कनकशन का शिकार हो चुके हैं. अब ताजा चोट से उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंतायें पैदा होना स्वाभाविक है.

क्रिकेट विक्टोरिया ने गुरूवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट विक्टोरिया इसकी पुष्टि करता है कि विल पुकोवस्की को पिछले मंगलवार अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी."

ये भी पढ़ें- सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'

इसने कहा, "वो फिलहाल क्रिकेट विक्टोरिया की मेडिकल टीम के साथ उपचार करा रहे हैं. वो जल्दी ही मैदान पर लौटना चाहते हैं."

पुकोवस्की को लगी चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए करारा झटका है क्योंकि वो इस साल के आखिर में डेविड वॉर्नर के साथ एशेज श्रृंखला में पारी की शुरूआत करने वाले थे. इससे पहले पिछले साल भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लगी थी जिसके बाद वो कनकशन का शिकार हो गए थे.

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सलामी टेस्ट बल्लेबाज विल पुकोवस्की पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र के दौरान गेंद लगने के कारण कनकशन (सिर में चोट) के शिकार हो गए.

पुकोवस्की अपने कैरियर में नौ बार कनकशन का शिकार हो चुके हैं. अब ताजा चोट से उनके स्वास्थ्य को लेकर गंभीर चिंतायें पैदा होना स्वाभाविक है.

क्रिकेट विक्टोरिया ने गुरूवार को एक बयान में कहा, "क्रिकेट विक्टोरिया इसकी पुष्टि करता है कि विल पुकोवस्की को पिछले मंगलवार अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगी थी."

ये भी पढ़ें- सावधान कोहली! 'ये मेरा दिल कह रहा कि हम जीतेंगे'

इसने कहा, "वो फिलहाल क्रिकेट विक्टोरिया की मेडिकल टीम के साथ उपचार करा रहे हैं. वो जल्दी ही मैदान पर लौटना चाहते हैं."

पुकोवस्की को लगी चोट ऑस्ट्रेलिया के लिए करारा झटका है क्योंकि वो इस साल के आखिर में डेविड वॉर्नर के साथ एशेज श्रृंखला में पारी की शुरूआत करने वाले थे. इससे पहले पिछले साल भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी की गेंद हेलमेट पर लगी थी जिसके बाद वो कनकशन का शिकार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.