नई दिल्ली : सपना गिल जितनी चर्चा में अपनी फिल्मों व सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नहीं आयीं थीं, उससे अधिक चर्चा उनके द्वारा क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ के साथ हुए विवाद के बाद होने लगी है. सोशल मीडिया पर अचानक से लोग उनके बारे में सर्च करने लगे हैं. वेब मीडिया व गूगल ट्रेंड सहित तमाम जगहों पर सपना गिल लगातार सर्च की जा रही हैं.
आपको बता दें कि सपना गिल ( Sapna Gill ) फिल्म एक्ट्रेस के साथ साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में चर्चा में बनी रहती हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. फिलहाल उसके इंस्टाग्राम पर 2,20,000 से ज्यादा फॉलोअर्स दिखायी दे रहे हैं. सपना गिल के द्वारा इंस्टाग्राम पर अब तक 1,471 पोस्ट डाली जा चुकी है, जिसमें उनकी कई तस्वीरें व वीडियो भी हैं, जिस पर खूब कमेंट्स और लाइक्स आए हैं, जिससे उनकी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रियता का पता चल रहा है.
-
Hustle video of #Cricketer #Prithvishaw & #influencer #Sapnagill outside Barrel mansion club in vile parle east #Mumbai, it is said that related to click photo with cricketer later whole fight started. @PrithviShaw @MumbaiPolice @DevenBhartiIPS @CPMumbaiPolice @BCCI pic.twitter.com/6LIpiWGkKg
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) February 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hustle video of #Cricketer #Prithvishaw & #influencer #Sapnagill outside Barrel mansion club in vile parle east #Mumbai, it is said that related to click photo with cricketer later whole fight started. @PrithviShaw @MumbaiPolice @DevenBhartiIPS @CPMumbaiPolice @BCCI pic.twitter.com/6LIpiWGkKg
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) February 16, 2023Hustle video of #Cricketer #Prithvishaw & #influencer #Sapnagill outside Barrel mansion club in vile parle east #Mumbai, it is said that related to click photo with cricketer later whole fight started. @PrithviShaw @MumbaiPolice @DevenBhartiIPS @CPMumbaiPolice @BCCI pic.twitter.com/6LIpiWGkKg
— Mohsin shaikh 🇮🇳 (@mohsinofficail) February 16, 2023
जानकारी के अनुसार सपना गिल ने भोजपुरी काशी अमरनाथ के साथ साथ निरहुआ चलल लंदन व मेरा वतन में काम करके फिल्म जगत में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. सपना गिल भोजपुरी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रवि किशन और दिनेश लाल यादव की कई भोजपुरी फिल्मों में पहले भी दिख चुकी हैं.
8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
सपना गिल चंडीगढ़ की रहने वाली हैं. सपना पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ( Prithvi Shaw ) के साथ सेल्फी लेने को लेकर हुए विवाद के बाद मुंबई के एक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ विवाद के मामले में सपना के अलावा 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है, जिनमें 2 नामजद (शोभित ठाकुर और सना उर्फ सपना गिल) और 6 व्यक्ति अज्ञात बताए जा रहे हैं. इन दोनों के विवाद का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि वीडियो में पृथ्वी शॉ और युवती के बीच हाथापाई हो रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों पर जबरन वसूली और गैरकानूनी रूप से एकत्र होने के भी आरोप लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Sapna Gill PHOTOS : बेहद ग्लैमरस है क्रिकेटर पृथ्वी शॉ से हाथापाई करने वाली सपना गिल, तस्वीरें देख भूल जाएंगे नोरा-जैकलीन
ऐसा सामने आया विवाद
चर्चित क्रिकेटर पृथ्वी शॉ सांताक्रूज में घरेलू हवाई अड्डे के पास स्थित होटल में अपने एक व्यवसायी दोस्त आशीष यादव के साथ खाना खाने के लिए गए हुए थे. पुलिस से जुड़े एक अधिकारी ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घटना तब हुई जब एक अज्ञात व्यक्ति सेल्फी के लिए पृथ्वी शॉ के पास आ धमका. क्रिकेटर पृथ्वी ने उसको ऐसा करने से मना किया. लेकिन वह उनके साथ और सेल्फी लेने पर जोर देने लगा तो शॉ ने उसे मना कर दिया. इसके बाद आरोपी ने क्रिकेटर से झड़प व बदसलूकी के साथ साथ मारपीट का मामला सामने आ गया.
इसे भी पढ़ें- Prithvi Shaw Selfie Controversy: पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी विवाद पर युवती गिरफ्तार, देखें हाथापाई का वायरल वीडियो