पोर्ट ऑफ स्पेन: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनिदाद में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को मौका दिया गया है. आवेश का यह पहला वनडे मैच है. अगर भारतीय टीम ये मैच जीत जाती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 12 वनडे सीरीज जीतने वाली टीम बन जाएगी और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा.
-
One change in the #TeamIndia Playing XI from the previous game.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Avesh Khan makes his debut and Prasidh Krishna sits out for the game.
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/o3SGNrmQBd
">One change in the #TeamIndia Playing XI from the previous game.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Avesh Khan makes his debut and Prasidh Krishna sits out for the game.
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/o3SGNrmQBdOne change in the #TeamIndia Playing XI from the previous game.
— BCCI (@BCCI) July 24, 2022
Avesh Khan makes his debut and Prasidh Krishna sits out for the game.
Live - https://t.co/EbX5JUciYM #WIvIND pic.twitter.com/o3SGNrmQBd
भारतीय टीम ने शुक्रवार (22 जुलाई) को पहले वनडे में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. पिछले मैच में कप्तान शिखर धवन और वापसी करने वाले शुभमन गिल के बीच आक्रामक शतकीय साझेदारी तथा मोहम्मद सिराज का अनुभवी मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी आक्रमण की शानदार अगुआई करना शामिल हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, अवेश खान.
वेस्टइंडीज : शाई होप (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, शमर ब्रूक्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, हेडन वॉल्श, अल्जारी जोसेफ , जेडेन सील.