होबार्ट : ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हरा दिया. वेस्टइंडीज के 154 रन के टारगेट को चेज कर रही जिम्बाब्वे की टीम 122 रन पर सिमट गई. 18.2 ओवर में उसके सभी खिलाड़ी आउट हो गए. वेस्टइंडीज के जॉनसन चालर्स ने सबसे ज्यादा 45 रना बनाए. उन्होंने 36 गेंदों का सामना किया और तीन चौके व दो छक्के लगाए.
रोवमैन पॉवेल ने 21 बॉल पर 28 रन बनाए जिसमें एक चौका और दो छक्के शामिल है. अकील होसेन 18 गेंदों पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके भी लगाए. वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 16 रन देकर 4 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जेसन होल्डर ने तीन विकेट झटके. अकील होसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया.
-
A fiery spell of 4/16 🔥
— ICC (@ICC) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Alzarri Joseph is the @aramco Player of the Match for his sensational bowling display!#WIvZIM | #T20WorldCup pic.twitter.com/b1YRdPuprf
">A fiery spell of 4/16 🔥
— ICC (@ICC) October 19, 2022
Alzarri Joseph is the @aramco Player of the Match for his sensational bowling display!#WIvZIM | #T20WorldCup pic.twitter.com/b1YRdPuprfA fiery spell of 4/16 🔥
— ICC (@ICC) October 19, 2022
Alzarri Joseph is the @aramco Player of the Match for his sensational bowling display!#WIvZIM | #T20WorldCup pic.twitter.com/b1YRdPuprf
ओबेद मैककॉय ने तीन ओवर में 19 रन दिए और एक विकेट लिया. ओडियन स्मिथ ने तीन ओवर फेंके और 31 रन देकर एक विकेट चटकाया. काइल मेयर्स ने एक ही ओवर फेंका और वो काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 17 रन दिए. जिम्बाब्वे की टीम में सबसे अधिक 29 रन का योगदान ल्यूक जोंगवे ने दिया. उन्होंने 22 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया. उन्हें अल्जारी जोसेफ ने पवेलियन भेजा. वेस्ले मधेवेरे ने 27 रन बनाए. उन्हें जेसन होल्डर ने कैच आउट करवाया.
जिम्बाब्वे की तरफ से सिकंदर रजा ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिए. बलेसिंग मुजरबानी ने चार ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए. सीन विलियम्स ने 3 ओवर किए और 17 रन देकर एक विकेट चटकाया. जिम्बाब्वे ने 10 ओवर में 78 रन बनाए थे और तब उसके 5 खिलाड़ी आउट हो चुके थे. वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में सात विकेट पर 153 रन बनाए थे. मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने बदलाव किया और नियमित कप्तान क्रेग एर्विन की जगह रेजिस चकबवा को कप्तान की जिम्मेदारी दी थी. होबार्ट में खेले जाने वाले इस मुकाबले में दोनों देशों की टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगाया और अंत में वेस्टइंडीज मैच जीत गई. जिम्बाब्वे की टीम अपना पहला मैच जीत चुकी है और ये उसका दूसरा मैच था. ग्रुप बी का ये 8वां मैच था जो बेलेरिव ओवल के मैदान पर खेला गया.
इसे भी देखें : Ind vs NZ Warm Up Match : गाबा की पिच पर न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया
वेस्टइंडीज टीम
निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उप कप्तान), शमर ब्रूक्स, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ.
इसे भी देखें : T20 World Cup : आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच मुकाबला
जिम्बाब्वे टीम
रेजिस चकबवा (कप्तान/विकेटकीपर) क्रेग एर्विन, रयान बर्ल, , तेंदई चतरा, ब्रैड इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, आशीर्वाद मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुंबा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप