नई दिल्लीः पाकिस्तान के पूर्व कप्तान व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच न बनने का कारण बताकर क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पाकिस्तान मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में कोच और कप्तान की आलोचना, दुर्व्यवहार और नफरत के कारण उन्होंने राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने के बारे में कभी नहीं सोचा. अकरम ने कहा कि अगर टीम अच्छा नहीं कर रही है, तो वह आलोचना स्वीकार कर सकते हैं. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट में जिस तरह से कप्तान और कोच की न केवल आलोचना की जाती है, बल्कि गाली-गलौज भी किया जाता है, वह असहनीय है.
वसीम अकरम ने आगे कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट में कप्तान और कोच को दुर्व्यवहार और कभी-कभी जिस नफरत का सामना करना पड़ता है, मुझे नहीं लगता कि मैं इसके लिए तैयार हूं. मुझमें सहनशीलता का वह स्तर नहीं है, खासकर जब सोशल मीडिया के उपयोग की बात आती है. कई ऐसे लोग हैं जिनका काम सिर्फ नकारात्मक प्रतिक्रियाएं देना है. उन्होंने इस मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से बाबर आजम को कप्तान के पद से नहीं हटाने की मांग की.
पूर्व कप्तान ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह एक गलती होगी. क्योंकि अगर आप उन्हें किसी भी प्रारूप में कप्तान के रूप में बदलते हैं तो भी इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है'. उन्होंने कहा, 'इस मामले में हमारे पास विकल्प क्या हैं? अगर हम सब समर्थन करें तो यह सबसे अच्छा विकल्प होगा. वह युवा है और कप्तान के तौर पर वह और बेहतर होगा. मेरी सोच है कि कोई भी जन्मजात कप्तान और नेता नहीं होता, ये चीजें समय और अनुभव के साथ आती हैं.
(इनपुटः भाषा)
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test series : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दी टीम इंडिया को चेतावनी, बोले- घातक साबित होंगे