नई दिल्ली [भारत]: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर का कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी एकदिवसीय सीरीज के लिए उनकी उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है.
घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एएनआई को पुष्टि की कि सुंदर COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं, लेकिन आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में उनकी भागीदारी की पुष्टि नहीं हुई है.
सूत्र ने कहा, "हां, सुंदर को वास्तव में कोविड हुआ है. वो अब ठीक हो रहा है, हालांकि, अभी ये निर्दिष्ट नहीं किया जा सका है कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए उपलब्ध होगा या नहीं."
ये भी पढ़ें- IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास
सुंदर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले लगभग एक साल हो गया है और वो आखिरी बार मार्च 2021 में भारत के लिए खेले थे.
वो हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु टीम का हिस्सा थे. प्रतियोगिता में, उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और इसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए बुलाया गया था.
अगर सुंदर समय पर ठीक नहीं हो पाते हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता किसे उनसे रिप्लेस करते हैं.
भारत और दक्षिण अफ्रीका 19 जनवरी से शुरू होने वाले तीन एकदिवसीय मैचों में आमने-सामने होंगे.